तीन दशक से पत्रकारिता में सक्रियता के लिए मिला यह पारितोषिक
79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह फतह सिंह उजाला के लिए बना यादगार
पटौदी जेएमआईसी दीपक जागलान के हाथों फतह सिंह उजाला सम्मानित
सब डिवीजन कोर्टस पटौदी में स्वतंत्रता दिवस पर समृति चिन्ह भेंट किया
पटौदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और एडवोकेट मेंबर भी मौजूद
विभिन्न राष्ट्रीय दैनिक और राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका में लेखन का अनुभव
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। ज्यूडिशल कोर्टस कंपलेक्स पटौदी में जेएमआईसी दीपक जागलान के हाथों वरिष्ठ पत्रकार फतह सिंह उजाला को सम्मानित किया गया। 79 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर पटौदी कोर्ट कैंपस परिसर में आयोजित समारोह के मंच पर बेंच और बार पदाधिकारी एवं मेंबर्स की मौजूदगी में फतह सिंह उजाला को समृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से पटौदी बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एडवोकेट राहुल सहरावत, बार सेक्रेटरी एडवोकेट अमित यादव व अन्य एडवोकेट मेंबर मौजूद रहे।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही समाचार क्यारी मीडिया समूह के द्वारा पंचकूला में आयोजित तीन दिवसीय मीडिया महाकुंभ के मंच पर भी वरिष्ठ पत्रकार फतह सिंह उजाला को राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय इस मीडिया महाकुंभ में विभिन्न 17 प्रदेशों के मीडिया कर्मी और पत्रकार बंधु सम्मिलित हुए। श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा जिला पटोदी इकाई के सूत्रधार और पूर्व महासचिव फतह सिंह उजाला पिछले 30 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। देश के प्रतिष्ठित संपादक आलोक मेहता, मृणाल पांडे, बलदेव भाई शर्मा, आनंद मोहन, नरेश कौशल व अन्य के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कार्य किया। देश के अग्रणी हिंदी समाचार पत्र दैनिक हिंदुस्तान, दैनिक ट्रिब्यून, हिंदी साप्ताहिक मैगजीन आउटलुक, पंजाब केसरी, हरिभूमि, दैनिक भास्कर, राष्ट्रीय सहारा, जेवीजी टाइम्स, महामेधा, नई दुनिया, नेशनल दुनिया, प्रयुक्ति, दैनिक जागरण, दक्ष दर्पण, अहिरवाल टाइम्स, ज्योति दर्पण, दैनिक रण घोष, दैनिक अटल हिंद, समाचार पत्रों में कार्य करते हुए वर्तमान समय में भी विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में समाचार संकलन का कार्य कर रहे हैं।
उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाने पर परमेश रंजन, डॉक्टर एनएस यादव, पटौदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी में प्रेसिडेंट एडवोकेट राहुल सहरावत, पूर्व प्रेजिडेंट एडवोकेट विशाल सिंह चौहान, एडवोकेट सुधीर मुद्गल, पूर्व प्रेजिडेंट एडवोकेट संदीप यादव, एडवोकेट शमशेर सिंह छिल्लर, एडवोकेट श्रीमती पूनम यादव, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट सुनील शर्मा, मिनी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विष्णु यादव, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पाटोदी के मोहम्मद रफीक खान, राधे पंडित, पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पार्षद राकेश कुमार बबल, मुनफेद अली, डॉ सुशांत शिव प्रकाश शर्मा व अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी। पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने और जनहित की समस्याएं और मुद्दों को शासन प्रशासन तक सशक्त तरीके से पहुंचाने का सिलसिला बनाए रखने की बात कही है।
Add A Comment