गुरुग्राम में निजी स्कूल संचालक एम फिल ठग, बिहार में बना करोड़पति
27 वर्ष की उम्र में 96 लोगों से 10 करोड रुपए की ठगी को दिया अंजाम
गुरुग्राम में लोगों से करता रहा ठगी और बिहार में खरीदता रहा जमीने
आरोपी की पहचान नीतीश कुमार बिहार वर्तमान रिठोज, गुरुग्राम के रूप में हुई
आरोपी के द्वारा रिठोज गांव में शिव गंगा पब्लिक स्कूल भी संचालित
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 03 दिसंबर । फर्जीवाड़ा करके प्लॉट बेचने वाले आरोपी के विरद्ध गुरुग्राम पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही अंजाम दी गई। गुरुग्राम पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा-I ( ई ओ डब्ल्यू -I) ने एक बड़े फर्जीवाड़ा प्रकरण में कार्यवाही करते हुए दूसरों की जमीन/प्लॉट को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर 96 लोगों से लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक 18 सितंबर 2025 को आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम द्वारा जांच के उपरान्त एक शिकायत पुलिस थाना भोंडसी, गुरुग्राम में प्राप्त हुई । जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि इसने खाटूश्याम प्रॉपर्टी नामक फर्म से रयान एन्क्लेव, देव नगर पार्ट-2, भोंडसी क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा था। फर्म के मालिक नीतीश कुमार ने स्वयं को प्लॉट का मालिक बताकर इसको प्लॉट का कब्जा दिया। फर्जी एग्रीमेंट टू सेल तैयार कर बिक्री दर्शाई तथा 03 दिन बाद ही धोखे से कब्जा वापस ले लिया और इसको आंशिक राशि लौटाकर इसके साथ लगभग 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इसी तरीके से नीतीश कुमार ने लगभग 96 लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए दूसरों की भूमि को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट के माध्यम से बेचा और कुल मिलाकर लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी की।
पुलिस थाना भौंडसी में इस सम्बन्ध में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित गया तथा आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा अभियोग में आगामी कार्यवाही/अनुसंधान शुरू किया। आर्थिक अपराध शाखा-I, गुरुग्राम की टीम ने पुलिस प्रणाली एवं पुलिस तकनीकी की सहायता के आधार पर कार्यवाही करते हुए बुधवार को रीठोज, गुरुग्राम से उपरोक्त अभियोग में फर्जीवाड़ा करके ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीतीश कुमार (उम्र-27 वर्ष, शिक्षा-एम.फिल) निवासी गांव मोसादनपुर, जिला बेगूसराय (बिहार) वर्तमान निवसी देवनगर, रिठोज, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मूल रूप से बिहार का निवासी है और वर्ष-2021 में गुरुग्राम आकर खाटूश्याम प्रॉपर्टी के नाम से प्रॉपर्टी फर्म चला रहा है। इसके अतिरिक्त यह रिठोज गांव में शिव गंगा पब्लिक स्कूल भी संचालित करता है। यह दूसरों की जमीन/प्लॉट को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट ऑफ सेल तैयार करता था तथा लोगों से बड़े पैमाने पर रुपये लेता था। ठगी की गई राशि का उपयोग यह बिहार में किसानों से जमीन खरीकर उन्हें जमीन का भुगतान करने में करता था। आरोपी ने यह भी खुलाशा किया कि यह एक ही प्लॉट/जमीन को 4–5 लोगों को बेचकर फर्जीवाड़ा करता था और इसी प्रकार से यह कुल 96 से अधिक लोगों के साथ ठगी करके अपना शिकार बना चुका है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से इसके अन्य साथियों की पहचान, अन्य संभावित वारदातों का खुलासा, ठगी की गई राशि व संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी के लिए विस्तृत पूछताछ की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
Add A Comment


