कॉलेज सीवरेज के पानी में, विधायक राजनीति में और सिस्टम सरकार में मग्न !
गवर्नमेंट कॉलेज जटौली अपनी बदहाली, गंदगी के लिए हरियाणा में नंबर वन
पटौदी जिला परिषद चुनाव के बाद कॉलेज परिसर बन गया सीवरेज डंपिंग यार्ड
ग्रीवेंस कमेटी में सीएम सैनी के द्वारा विभाग को दी गई समय सीमा हुई ओवर
सत्ता समर्थकों ने ही खोल दिया गवर्नमेंट कॉलेज जटोली बचाओ मोर्चा
पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया भी मोर्चा में शामिल
हेलीमंडी पालिका के पूर्व चेयरमैन जगदीश सिंह की अध्यक्षता में बनी रणनीति
फतह सिंह उजाला
जटोली । जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुने गए नेता ही जब सत्ता के शीर्ष पर बैठे हो और जन समस्याओं का समाधान ना हो , तो फिर इसका समाधान कौन करेगा ? सत्ता के शीर्ष नेताओं की संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रवाह नहीं महसूस होती । पार्टी को सत्ता में लाने के लिए और नेताओं को जीताने के लिए पसीना बहाने वाले पार्टी के कार्यकर्ता या सामान्य पदाधिकारी भी जनसमस्याओं के समाधान के लिए बेबस दिखाई देने लगे । तो यह मान लेना चाहिए अफसर शाही निश्चित रूप से सत्ता और सरकार पर हावी होकर काम कर रही है !

पटौदी जाटोली मंडी परिषद सीमा क्षेत्र में पटौदी विधानसभा क्षेत्र का सबसे पुराना गवर्नमेंट कॉलेज जटौली सीवरेज का डंपिंग यार्ड अथवा सीवरेज का डंपिंग साइट बन चुका है। पिछली दो योजना को देखा जाए तो सत्ताधारी पार्टी भाजपा के ही विधायक पटौदी से चुने गए हैं । मौजूदा समय में भी भाजपा की ही विधायक जनता के द्वारा चुनी गई है । सीधे और सरल शब्दों में भाजपा की महिला विधायक दूसरी बार लोगों के द्वारा चुनी गई है। जिला गुड़गांव में यह अपने आप में एक राजनीतिक इतिहास है, कोई भी महिला इससे पहले जिला गुरुग्राम में किसी भी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नहीं बनी। पहले कार्यकाल में तो कॉलेज में कई बार विधायक महोदय पहुंची। दूसरे कार्यकाल में लगता है कॉलेज का रास्ता ही भूल चुकी है ?
मीडिया के द्वारा भी देहात के एकमात्र गवर्नमेंट कॉलेज जटौली की बदहाली का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा है । कॉलेज की बदहाली की मुख्य और प्रमुख जड़ बगल में बना हुआ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की बनाते समय संबंधित विभाग के द्वारा अपनी बाउंड्री वॉल ही कथित रूप से नहीं बनाई गई। विभाग और विभाग के एक्सपर्ट दूरदर्शी अधिकारियों की इसी कथित लापरवाही का लाभ पिछले काफी दिनों से सीवरेज का गंदा पानी अपनी ताकत के रूप में उठाते हुए कालेज परिसर के खेल मैदान में हिलोरे लेता हुआ देखा जा रहा है। इसी सीवरेज के गंदे पानी में अनगिनत पक्षी अपनी मनपसंद के कीड़े मकोड़े भोजन के रूप में ग्रहण करने के लिए दूर दराज के इलाकों से उड़ान भरते हुए यहां पर पहुंच रहे हैं। पक्षियों को निश्चित रूप से इंसान के लिए जहरीले और जानलेवा कीड़े मकोड़े ही अधिक पसंद किया जाना बताया जाता है। गवर्नमेंट कॉलेज जटौली प्रशासन के द्वारा भी कॉलेज परिसर विशेष रूप से खेल के मैदान और मुख्य बिल्डिंग तक पहुंच चुके सीवरेज के पानी की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न स्तर पर छात्र और जनहित में पत्राचार किया जा चुका है । लेकिन समस्या का समाधान विपक्ष को सत्ता में नहीं आने देने की जिद के जैसे महसूस किया जा सकता है।

गवर्नमेंट कॉलेज जाटोली में घटती छात्र संख्या से चिंतित पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चेयरमैन प्रवीण ठाकरिया पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह व अन्य सत्ता पक्ष के ही चुने हुए जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए आर्य समाज मंदिर परिसर में एक बैठक संपन्न हुई। प्रबुद्ध लोगो ने मीटिंग कर जाटोली कॉलेज बचाओ मुहीम की शुरुआत की और सरकार से मिडिया के माध्यम अनुरोध किया । वर्षो पुराने जाटोली के सरकारी कॉलेज को खत्म होने से बचाया जाये। एस टी पी का गंदा पानी कॉलेज की दीवारों से होते हुए कॉलेज के विद्यार्थिओं के कालसरूम तक पहुंच गया। जिसमे बहुत ही गंदी बदबू आती हैँ और शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। क्योंकि गंदे पानी की वजह से कोई भी विद्यार्थी कक्षा लेना नहीं चाहतें। जिसका असर कॉलेज मे छात्रों की संख्या पर भी पड़ रहा हैँ। प्रवीण ठाकरिया चेयरमैन परिषद ने बताया कि वह अपने स्तर पर भरपूर कोशिस कर इस कॉलेज से गंदे पानी की समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिस करेंगे। संबधित विभाग व मंत्रालय से भी पत्राचार के माध्यम से सूचना देंगे। इस अवसर पर पार्षद कृष्ण कुमार, रवि चौहान, सुरेंद्र सिंह चौहान, कप्तान जनक सिंह करमबीर यादव, अजयपाल सिंह, बहादुर सिंह, अशोक चौहान, अनिल शर्मा, टिल्ली शर्मा, गुड्डन चौहान, वीरेंद्र नंबरदार, कप्तान जनक चौहान, मास्टर सुरेन्द्र चौहान, हरीश चौहान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
Add A Comment


