नरेंद्र भाई को रुपए देने के लिए मना किया, तुझे जान प्यारी नहीं ?
अगर रुपए नहीं पहुंचे तो परिवार और तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा
फोन पर फिरोती की धमकी, अपहरण का प्रयास- 03 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 कार बरामद की गई
भारी मात्रा में हथियार (03 पिस्टल, 01 रिवॉल्वर व 11 जिंदा कारतूस) भी मिले
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 20 जुलाई । 18 जुलाई को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना भौंडसी, पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके ही गाँव के रहने वाले नरेंद्र उर्फ सोनू राठी नामक व्यक्ति ने इससे 20 लाख रुपयों की मांग की तो इसने रुपए देने से मना कर दिया। उसी दिन जब यह अपनी गाड़ी से सोहना जा रहा था। जब यह अलीपुर चौक पर पहुंचा तो एक गाड़ी में 03 लड़के सवार होकर आए और इसकी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी और इससे कहने लगे कि नरेंद्र भाई को रुपए देने के लिए मना किया तुझे जान प्यारी नहीं है, फिर वो इसे गाड़ी से निकालकर अपनी गाड़ी में डालकर अपहरण करने लगे । तभी पुलिस की गाड़ी के हूटर की आवाज सुनाई दी तो वो इसको छोड़कर भागते हुए कहने लगे कि अगर रुपए नहीं पहुंचे तो तुम्हारे परिवार और तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा । प्राप्त शिकायत पर थाना भौंडसी, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में रुपए मांगने व अपहरण करने के प्रयास की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को 18 जुलाई को बाईपास भौंडसी, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान नरेंद्र उर्फ सोनू निवासी गांव अलीपुर, जिला गुरुग्राम (हरियाणा), 2. मोहित व 3. नरेश कुमार निवासी गांव घामडोज, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी नरेन्द्र व अभियोग में पीड़ित/शिकायतकर्ता एक ही गाँव के रहने वाले है और आरोपी नरेन्द्र ने पीड़ित/शिकायतकर्ता से रुपए मांगे थे। जब पीड़ित/शिकायतकर्ता ने रुपए देने से मना कर दिया तो आरोपी नरेंद्र के कहने पर आरोपी मोहित व नरेश उपरोक्त ने पीड़ित/शिकायतकर्ता का पीछा करके उसकी गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर उसका अपहरण करने का प्रयास करने की वारदात को अंजाम दिया था, परन्तु उस स्थान पर पुलिस उपस्थित होने का आभास होने के कारण आरोपी अपहरण करने की वारदात को अंजाम देने में विफल हो गए। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से वारदात से प्रयोग 01 कार, 03 पिस्टल, 01 रिवॉल्वर व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।
आरोपियों पर गुरुग्राम में ही 16 आपराधिक मामले
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी नरेन्द्र उपरोक्त के खिलाफ हत्या, हत्या करने का प्रयास, मारपीट करने, लड़ाई-झगड़ा करने, मारपीट करके छीनाझपटी करने व अवैध रूप से शराब रखने/बेचने इत्यादि अपराधों के जिला गुरुग्राम में कुल 16 अभियोग तथा शान्ति भंग करने के सम्बन्ध में 01 अभियोग जिला नूंह में अंकित है। उपरोक्त आरोपी मोहित के खिलाफ भी झगड़ा करने, धमकी देने व एक्साईज एक्ट के तहत कुल 02 अभियोग पहले भी अंकित है।आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
Add A Comment