गुढाना हत्याकांड
हत्या कि यह वारदात 10 और 11 अगस्त मध्य रात्रि की बताई गई
जानलेवा हमले में रितेश उर्फ कालू की मौत तथा दो अन्य हुए घायल
पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद आरोपियों को कोर्ट ने भेजा भोंडसी जेल
आरोपियों की पहचान दीपांशु अयान शिवम और साहिल के रूप में हुई
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव गुढाना में रितेश उर्फ कालू की हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । 11 अगस्त मंडे सुबह गांव के ही मुख्य सड़क पर बिखरे खून के निशान देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक कुछ युवकों का 10 अगस्त संडे रात्रि के समय सूअर फॉर्म में ही किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी होकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना अधिक बढा कि नौबत जानलेवा हमले तक पहुंच गई। बताया गया है कि पहले कहा सुनी 9:00 बजे के करीब हुई , जिसे की स्थानीय लोगों के द्वारा बातचीत के बाद दोनों पक्ष के युवकों को अलग कर दिया गया था। लेकिन 2 घंटे के बाद एक बार फिर से दोनों ही पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जबरदस्ती तरीके से लोहे की रात लाठी डंडे इत्यादि से हमला बोल दिया गया। इस हमले में गांव गुढाना के ही रहने वाले रितेश उर्फ कालू को गंभीर चोटे आई तथा मनजीत और राजकुमार को भी हमले में छोटे लगी। गंभीर घायल रितेश उर्फ कालू को पटौदी सरकारी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस वारदात में पीड़ित युवक मनजीत के द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक पुलिस के द्वारा आठ संदिग्ध युग को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया। बताया गया कि हमलावर रात के समय दो पहिया वाहनों पर सवार होकर आए और मारपीट सहित हमले की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने दो पहिया वाहनों को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए । घटना के बाद घटनास्थल का मुआयना पटौदी थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश, हेली मंडी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश, सीएफएल, क्राइम ब्रांच, डॉग्स स्क्वाड टीमों के द्वारा किया गया। पुलिस ने मौके से ही हमलावरों के द्वारा छोड़े गए दो पहिया वाहन भी जप्त कर लिए । इस हमले में घायल मनजीत और राजकुमार से की गई पूछताछ और हमलावरों के विषय में बताए गए नाम और पहचान के आधार पर पुलिस के द्वारा आठ संदिग्ध राउंड अप किए गए पूछताछ के बाद चार आरोपियों की पहचान सहित गिरफ्तारी की गई।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक रितेश उर्फ कालू की हत्या के आरोपियों की पहचान दीपांशु निवासी गुढाना, अयान वार्ड नंबर 15 पाटोदी पाडा मंडी, शिवम गांव सांपका और साहिल बावड़ी मोहल्ला पटौदी के रूप में की गई । पुलिस के मुताबिक कोर्ट में पेश किया जाने के बाद कोर्ट ने पूछताछ के लिए पुलिस रियासत रिमांड पर सौंप दिया। रिमांड अवधि पूरी होने के उपरांत सभी चारों हत्या आरोपियों को पटौदी कोर्ट में पेश किया जाने के बाद कोर्ट के द्वारा सभी चारों हत्या आरोपियों को न्यायिक हिरासत भोंडसी भेज दिया है।
Add A Comment