काली सड़क, काली थार और ब्लैक सैटरडे बन गया जीवन का लास्ट स्टॉप
थार गाड़ी के एक्सीडेंट में पांच युवक, युवतियों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
गुरुग्राम की सड़के गाड़ियां चलाने के लिए फाइटर प्लेन दौड़ने के लिए नहीं
एक्सीडेंट इतना भयंकर की मजबूत गाड़ी थार जैसी कार के भी परखच्चे उड़ गए
एक्सीडेंट में मरने वालों में तीन युक्तियां और दो युवक शामिल बताए गए
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । दिल्ली एनसीआर के महत्वपूर्ण शहर साइबर सिटी की सड़क महंगी और आधुनिक गाड़ियां दौड़ने के लिए भी नहीं हैं । यह सड़के फाइटर जेट की तरह से वाहनों को दौड़ने के लिए नहीं। जब इस प्रकार की मनमानी की जाएगी तो फिर मौत अपना तांडव भी अवश्य दिखाएगी। काली सड़क, काली थार गाड़ी और भयानक हादसे के बाद थार में सवार लोगों के लिए ब्लैक सैटरडे ही जीवन का फूल स्टाप बन गया। गुरुग्राम में शनिवार की सुबह दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रही एक काले रंग की तेज रफ्तार थार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें सवार 6 लोगों में से पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर उपचार के लिए मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहाँ उसकी हालात नाजुक बनी हुई है।
UP नंबर की काले रंग की थार (UP 81 CS 2319) जिसमें सवार आधा दर्जन लोगों में से 3 युवक और 3 युवतियाँ थी। इस दुर्घटना में 2 युवक और 3 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनो मृत युवतियों में से एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है जो रायबरेली के जज चंद्रमणि मिश्रा की बेटी बताई जा रही है।

दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया
दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पांचो शवों को अपने कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी। इस दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक तेज रफ्तार काले रंग की थार गाड़ी डिवाइडर से टकराती हुई नजर आ रही है। इस दुर्घटना में मृतकों में से 3 युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें से 24 वर्षीय प्रतिष्ठा मिश्रा रायबरेली से, 30 वर्षीय आगरा निवासी आदित्य प्रताप सिंह और 26 वर्षीय लावण्या शामिल है। सोनीपत निवासी 30 वर्षीय गौतम जो अभी ग्रेटर नोएडा में रहते थे और एक अन्य मृतिका का नाम सोनी बताया जा रहा है जिसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। दूसरी तरफ एकमात्र जीवित बचे युवक की पहचान बुलंद शहर यूपी निवासी 29 वर्षीय कपिल शर्मा के रूप में हुई है।

डिवाइडर से टकराने के बाद थार ने कई पलटी खाई
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 4:00 बजे झाड़सा चौक गुड़गांव पर यह हादसा हुआ। मौजूद लोगों ने बताया कि काले रंग की थार गाड़ी दिल्ली की तरफ से तेज गति से जयपुर की तरफ जा रही थी और एग्जिट नंबर 9 से नीचे उतरते ही थार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसने कई पलटी मारी। मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया की दुर्घटना की पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतक युवकों को धार के अंदर से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल पाए। जिन्हें मोर्चारी में रखवा दिया है। मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के हाथों में किसी क्लब के बैंड जैसे कुछ लगे हुए थे। जिससे सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है कि वह देर रात किसी क्लब में पार्टी करके वापस लौट रहे थे। हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर क्लब से लौटने वाली बात नहीं बताई है। साथ ही अभी इस बात का भी पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटना के समय गाड़ी में सवार लोग नशे में थे या नहीं थे।
विभिन्न एंगल से एक्सीडेंट की जांच जारी
डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन ने मौके पर पहुंचकर बताया कि सड़क पर ब्रेक से दिख रहे टायरों के निशान से अनुमान लगाया जा सकता है की गाड़ी काफी तेज थी। हालांकि पुलिस सभी दिशा से दुर्घटना की जांच कर रही है। आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है। जल्द ही दुर्घटना के कारणों का पता चल जाएगा।
Add A Comment