गाय को “नॉन-वेज मोमोज” खिलाने वाला ” आरोपी दबोचा ” गया
दर्ज किये अलग-अलग 02 मामलों मामलों में गुरुग्राम पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
गाय को नॉन-वेज वाला मोमोज खिला वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल की
किसी भी व्यक्ति को नहीं कानून को अपने हाथ में लेने की अनुमति
मोमोज खिलाने के आरोपी से साथ मारपीट के 05 सहित कुल 06 गिरफ्तार
कानून हाथ में लेने वाले व्यक्ति की खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्यवाही
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 11 दिसम्बर। गुरुग्राम पुलिस ने 02 अलग-अलग लेकिन आपस में जुड़े मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों मामलों में कुल 06 (1+5) आरोपियों को सम्बन्धित मले मले में शामिल अनुसंधान/गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पहला मामला पुलिस थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में धारा 299, 325 भारतीय न्याय संहिता के तहत अंकित मामला संख्या 334/2025 है, जिसमें एक युवक रितिक (उम्र-29 वर्ष) निवासी न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम पर गाय/गौवंश को मोमोज में आपत्तिजनक सामग्री खिलाने (cow was fed non-vegetarian momos)और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का आरोपी है। वहीं दूसरा मामला पुलिस थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में धारा 115, 190, 191(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अंकित अभियोग संख्या 305/2025 है, जिसमें उक्त अभियोग 334/2025 (थाना सैक्टर-56) के मामले में आरोपी रितिक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके व धमकी देने का है।

पुलिस थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम में अंकित उपरोक्त अभियोग में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए गाय/गौवंश को नॉन-वेज खिलाने वाले आरोपी रितिक (उम्र-29 वर्ष) उपरोक्त को सोमवार को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह यूट्यूब पर वीडियों बनाने का काम करता है। यह हुड्डा मार्किट में मोमोज खिलाने के कॉम्पटीशन की लाईव विडिओ चला रहा था, इसी दौरान लाईव वीडियों पर एक व्यक्ति ने वीडियों में पीछे दिख रही गाय को मोमोज खिलाने का कॉमेंट किया । इसने गाय को नॉन-वेज वाला मोमोज खिला दिया और वीडियों सोशल मीडिया और वायरल कर दी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया मोबाईल फोन भी बरामद किया गया।
उपरोक्त आरोपी रितिक द्वारा गाय को नॉन-वेज मोमोज खिलाफ का विरोध करते हुए कुछ व्यक्तियों द्वारा सोमवार को दोपहर के समय उपरोक्त आरोपी रितिक के घर आकर उसके साथ मारपीट करने तथा उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। रितिक के पिता की शिकायत पर पुलिस थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया था, जिसमें पुलिस थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अभियोग में मारपीट करने व धमकी देने वाले 05 आरोपियों को गुरुवार को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया। आरोपियों की पहचान 1. चमन खटाना (उम्र-45 वर्ष) निवासी पटेल नगर (गुरुग्राम), 2. रोहित (उम्र-29 वर्ष) निवासी बार गुर्जर (गुरुग्राम), 3. ललित (उम्र-25 वर्ष) निवासी खदाना जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी मारुती कुंज (गुरुग्राम), 4. तेशव (उम्र-22 वर्ष) निवासी ज्योति पार्क (गुरुग्राम) व 5. आयुष्मान (उम्र-20 वर्ष) निवासी न्यू पालम विहार (गुरुग्राम) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त आरोपी व्यक्ति रितिक द्वारा गाय को नॉन-वेज मोमोज खिलाने की बात पर उपरोक्त अभियोग की मारपीट करके रील बनाने की वारदात को अंजाम देना बतलाया।
दोनों मामलों में पुलिस टीमों द्वारा नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोगों का अनुसंधान जारी है। गुरुग्राम पुलिस सभी को अवगत कराती है कि किसी भी प्रकार से कानून के नियमों की अवहेलना करने वाले किसी भी प्रकार के आरोपी/अपराधी को नही बक्शा जाएगा। गुरुग्राम पुलिस आमजन की सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए तत्पर है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेगी। अतः कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई भी असामाजिक कार्य ना करे, जिसके सामाजिक सद्भावनाओं व आपसी भाईचारे के ठेस पहुँचे। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा में सदैव (24X7) तत्पर है।
Add A Comment


