07 सितम्बर को अग्रसेन स्कूल में आयोजित होगा वैवाहिक परिचय सम्मेलन, अग्रवाल समाज की बैठक राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
जीन्द/ 4 जुलाई /अटल हिन्द ब्यूरो
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जीन्द के पदाधिकारियों की एक बैठक अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 7 सितम्बर को जीन्द में होने वाले ऐतिहासिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया और तय किया गया कि यह समारोह अग्रसेन स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, दीपक गर्ग, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, जयभगवान सिंगला सुनील गोयल, सतीश कुमार, सुशील सिंगला, प्रवीन गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
राजकुमार गोयल ने बताया कि आज समाज में शादी के लिए योग्य वर या वधू का मिलना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। कम लिंगानुपात, बिचौलियों की खत्म होती भूमिका, एकांकी परिवार और अन्य कई कारणों की वजह से युवाओं के रिश्ते नहीं हो पा रहे। इस समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा की ओर से 7 सितम्बर को जीन्द में एक ऐसा आयोजन करवाया जाएगा जहां सैकड़ों विवाह योग्य अग्रवाल युवक-युवतियां इकट्ठा होंगे। यहां पर ये युवक व युवतियां अपनी मनपसंद का जीवन साथी चुन सकेंगे। गोयल ने कहा कि पहले भी जीन्द में जितने भी परिचय सम्मेलन आयोजित किए गए है वे सब गांधी नगर स्थित अग्रसेन स्कूल में आयोजित किए गए है। इस बार भी तय हुआ है कि 7 सितम्बर का परिचय सम्मेलन अग्रसेन स्कूल में ही आयोजित किया जाएगा।
रामधन जैन, सावर गर्ग व पवन बंसल ने कहा कि यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में हरियाणा व आस पास के राज्यों पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित देश प्रदेश से आए हजारों अग्र बंधुओं की उपस्थिति में सैकड़ों पंजीकृत प्रत्याशी अपने जीवन साथी का चयन करेंगे। सम्मेलन में अग्रवाल समाज के दर्जनों राष्ट्रीय नेता अतिथिगण के तौर पर शिरकत करेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य योग्य युवक-युवतियों का परिचय करवाना, समाज में रिश्तों के संजाल को मजबूत करना, सामाजिक समरसता को बढावा देना और नई पीढ़ी को एक मजबूत वैवाहिक मंच उपलब्ध कराना है।