परिचय सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज द्वारा जगह जगह बैठकों का दौर जारी, उतर भारत स्तर का ऐतिहासिक परिचय सम्मेलन 7 सितम्बर को जीन्द में, 350 से अधिक पंजीकरण केंद्रों पर जारी है तैयारी, हजारों की संख्या में अग्रबंधु होंगे शामिल
जींद /12 जुलाई/अटल हिन्द ब्यूरो
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा आगामी 7 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद में उत्तर भारत स्तर का विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल द्वारा अपनी टीम के साथ जगह जगह बैठकों का दौर जारी कर दिया गया है। इसी कडी में पटियाला चौक स्थित बीएस मेमोरियल स्कूल में अग्रवाल जागरूकता मंच के अध्यक्ष बीएस गर्ग की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता पीसी जैन, डा. सुशील मंगला, सुरेश गर्ग, वीपी गर्ग, सुरेश गोयल, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, दीपक गर्ग, मनीष गर्ग, रजत सिंगला, गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, बजरंग लाल सिंगला, जयभगवान सिंगला, सतीश कुमार, सुनील गोयल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि 7 सितम्बर को होने वाला यह सम्मेलन एक ऐतिहासिक और भव्य सम्मेलन होगा जिसमें हरियाणा सहित दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ इत्यादि राज्यों से हजारों की संख्या में अग्रबंधु शामिल होंगे। इस सम्मेलन में सैकड़ों पंजीकृत युवक युवतियां अपने जीवन साथी के चयन हेतु मंच पर परिचय देंगे। इस कार्यक्रम में देश भर से अग्रवाल समाज के दर्जनों राष्ट्रीय नेता एवं समाजसेवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने हेतु हरियाणा व आसपास के राज्यों में 350 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जा रहे है। एक सप्ताह से पहले पहले ये पंजीकरण केन्द्र फाइनल कर दिए जाऐंगे। अकेले जींद जिले में 50 से ज्यादा स्थानों पर पंजीकरण केन्द्र बनाकर युवक-युवतियों का पंजीकरण करवाया जाएगा। गोयल ने जीन्द के अग्रवाल समाज के गणमान्य बंधुओं से आह्वान किया कि वे इस परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करे।
इस अवसर पर बीएस गर्ग, पीसी जैन व अग्रवाल समाज के अन्य गणमान्य बंधुओं ने भरोसा दिलाया कि वे सब परिचय सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करेंगे। आस पास के क्षेत्र में इस सम्मेलन को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार करेंगे और ज्यादा से ज्यादा विवाह योग्य प्रत्याशियों के पंजीकरण करवाने की कोशिश करेंगे। इस अवसर रामधन जैन, सावर गर्ग ने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में परिचय सम्मेलन समय की आवश्यकता बन चुका है। यह मंच न केवल वर-वधू के चयन को सहज बनाता है बल्कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों को भी रोकने में सहायक है। इसके माध्यम से तलाकशुदा, विधवा या विधुर युवक-युवतियों के लिए भी सम्मानजनक पुनर्विवाह का मार्ग प्रशस्त होता है। इस अवसर पर सुरेश गर्ग, वीपी गर्ग, पवन बंसल इत्यादि ने अपील की कि समाज के सभी वर्ग विशेषकर युवा इस पुण्य कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
Add A Comment