कैथल/4 अगस्त /अटल हिन्द ब्यूरो
गांव मूंदड़ी (Mundri Village)की नायक बस्ती, सरकारी स्कूल, सोसायटी, आंबेडकर भवन, वाल्मीकि चौपाल एवं मंदिर में गंदे पानी के घुसने से हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। नायक बस्ती, सरकारी स्कूल, सोसायटी, आंबेडकर भवन, वाल्मीकि चौपाल एवं मंदिर से सटे तालाब का गंदा और बदबूदार पानी ओवरफ्लो होकर सीधे लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे क्षेत्रवासियों का जीवन नारकीय बन गया है। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह हालात असहनीय हो चुके हैं, वहीं बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गंदगी की वजह से बस्ती में सांप, बिच्छू और अन्य विषैले जीव-जंतु भी घुस आते हैं। महिला ने बताया कि हाल ही में वह सांप के काटने से बाल-बाल बची, क्योंकि परिवार के सदस्य समय रहते सतर्क हो गए थे। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, न ही कोई अधिकारी अब तक मौके पर पहुंचा।
अंबेडकर भवन भी प्रभावित, पारिवारिक कार्यक्रमों पर भी असर
वाल्मीकि और चमार समाज के लोगों ने बताया कि तालाब की दुर्गंध और गंदगी के चलते अंबेडकर भवन में किसी भी प्रकार के सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन संभव नहीं हो पा रहा। वातावरण में फैली बदबू और जहरीली हवा के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो गया है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल, समाधान की मांग तेज
ग्रामीण अजय, पवन, कृष्ण, रामपाल, प्रवीण, बलिंदर, ओमप्रकाश, मनोज, सुल्तान, राजपाल, कृष्ण, सुभाष, श्रीराम, अमृतलाल, कृष्ण मेंबर, शमशेर ठाकुर मेंबर, राजेश, सुनील, सुरेंद्र, ओमप्रकाश, काला, संजीव, संतरो देवी, हरदोई, बाला देवी, गीता, रिसाली, पूजा, उषा रानी, मेवा, तारो सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि तालाब की त्वरित सफाई करवाई जाए और बस्ती की ओर बहाव रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो उन्हें प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
यह केवल मूंदड़ी नहीं, पूरे सिस्टम की समस्या
गांव के युवा समाजसेवी सतबीर मूंदड़ी ने प्रशासन से तीखी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तालाब का गंदा पानी घरों में, स्कूलों में, किसानों के लिए बनी ऋण सोसायटी इमारत, मंदिर आदि में घुस जाना मानवता पर धब्बा है। प्रशासन को केवल फाइलों में नहीं, ज़मीन पर काम करना चाहिए। महिलाएं, बुजुर्ग, मासूम बच्चे बीमारियों के साए में जी रहे हैं। यह केवल मूंदड़ी गांव का नहीं, पूरे सिस्टम का सवाल हैउन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन को तत्काल राहत कार्य शुरू करवाकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करना चाहिए।
जल्द समाधान का आश्वासन
इस गंभीर समस्या को लेकर आज सतबीर मूंदड़ी की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीण जिला उपायुक्त (डीसी) से मिले और ज्ञापन सौंपा। डीसी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा, और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस बार भी केवल आश्वासन मिला और कोई कार्य नहीं हुआ, तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सतबीर मूंदड़ी ने कहा कि वे समस्या का समाधान होने के लिए एक सप्ताह तक इंतजार करेंगे उसके बाद करनाल कमिश्नर को मिलेंगे और जिला प्रशासन की लापरवाही से अवगत करवाएंगे।
Add A Comment