डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, हरियाणा का पहला भव्य कार्यक्रम जींद में आयोजित
पत्रकारों की एकजुटता और सशक्तिकरण का संकल्प, जींद में गूंजा संगठन का संदेश
-नेता-अधिकारी खुद करें कवरेज के लिए फोन — कमल वधावन
तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता ही असली ताकत — कुलवंत सिंह
सक्रिय भागीदारी निभाकर प्रदेश का सबसे सशक्त पत्रकार संगठन बनाने में योगदान दें : सत्यदेव
जींद/13 अगस्त/अटल हिन्द ब्यूरो
डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, हरियाणा (Digital Media Journalist Association, Haryana)का पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम दिनांक 13 अगस्त 2025 को जींद के सैफ्रन मैरिज पैलेस,सफीदों रोड, जींद में भव्य रूप से आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया पत्रकारों के कल्याण, हितों एवं सुरक्षा को समर्पित रहा, जिसमें प्रदेशभर से पत्रकार साथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत में बरवाला से जुड़े पत्रकार जस्सू जी के भतीजे के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।मंच का संचालन गुरुग्राम से पत्रकार मनु मेहता कर रहे थे।

बैठक में एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कमल वधावन ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा—
“आप इतनी मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ पत्रकारिता करें कि नेता और अधिकारी आपको कवरेज के लिए खुद फोन करने पर मजबूर हो जाएं। आपके काम की गुणवत्ता इतनी ऊंची हो कि आपके नाम से ही आपकी पहचान बने, न कि किसी सिफारिश या दबाव से। सच्ची पत्रकारिता वही है जिसमें निडरता, सटीकता और समयबद्धता हो।”उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल युग में खबरें तेजी से फैलती हैं, इसलिए पत्रकारों को सच्चाई की पड़ताल में और भी सतर्कता बरतनी होगी ताकि पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे।

एसोसिएशन के प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा—
“आप तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करें। खबरों में संतुलन, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना ही पत्रकार की सबसे बड़ी ताकत है।उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य न केवल पत्रकारों की आवाज को बुलंद करना है, बल्कि उन्हें कानूनी, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना भी है।एसोसिएशन के संरक्षक सत्यदेव शर्मा ने अपने संबोधन में संगठन के उद्देश्य और गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन का मुख्य मकसद सोशल मीडिया पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनके अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा के लिए निरंतर काम करना है। साथ ही, पत्रकारों के पेशेवर कौशल को बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कानूनी मदद जैसी गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे प्रदेश का सबसे सशक्त पत्रकार संगठन बनाने में योगदान दें।

पत्रकार एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगरूप सहरावत ने पत्रकारों की एकता और पत्रकारों के हितों पर जोर दिया और पत्रकारों को आगामी समस्या के लिए किस प्रकार से पत्रकारिता करने किस प्रकार संगठन को मजबूत करना है, और पत्रकारों को आपस में सहयोग किस प्रकार करना चाहिए इस पर अपना वक्तव्य दिया
इसके अलावा कार्यक्रम में सीनियर पत्रकार धर्मपाल धनखड़, कुलदीप श्योराण, संगठन के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष कमल मिढ़ा, आकर्षण उप्पल, सहित कई पत्रकार साथियों ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन की ताकत आपसी भाईचारे, एकजुटता और पारदर्शी कार्यशैली से ही बढ़ेगी।उन्होंने कहा कि हर सदस्य को न केवल अपने अधिकारों के लिए, बल्कि साथी पत्रकारों के हित के लिए भी आवाज उठानी होगी। साथ ही, उन्होंने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में इसे हरियाणा के हर जिले और तहसील स्तर तक फैलाने का संकल्प भी लिया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने यह संदेश दिया कि “जब पत्रकार एकजुट होंगे, तभी उनके अधिकार और सम्मान की रक्षा संभव है।”
Add A Comment