स्कूल के शौचालय में लाश किसकी और कैसे आई
घटना हेलीमंडी पुलिस चौकी क्षेत्र गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल जाटोली की
मंडे को स्कूल खुलने पर शौचालय में डेड बॉडी होने का पता लगा
आशंका शनिवार को स्कूल छुट्टी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया
अटल हिन्द /फतह सिंह उजाला
पटौदी । सोमवार सुबह स्कूल खुलने के बाद जैसे ही शौचालय में डेड बॉडी होने की सूचना मिली अध्यापकों सहित छात्रों में भी हड़कंप मच गया। जल्द ही यह खबर भी स्कूल से बाहर भी फैल गई। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटौली हेली मंडी में ही गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल जाटोली(Government Primary School Jatoli) परिसर के शौचालय में डेड बॉडी पड़े होने की सूचना स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लेने के साथ डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। स्कूल कैंपस में मिले मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
स्कूल में मिली डेड बॉडी के विषय में आशंका जाहिर की जा रही है कि शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। स्कूल की प्राइमरी विंग में घटनास्थल पर बरामदे में ही खून के निशान देखे गए। वहीं पर ही कुछ कपड़े भी पड़े हुए थे। घटनास्थल के हालात और मौका का मुआयना इस बात की तरफ इशारा करता हुआ पाया गया कि कथित रूप से नशे के आदि युवक यहां पहुंचे होंगे। इसी दौरान इनकी आपस में कहा सुनी अथवा झगड़ा हो गया और झगड़ा इतना अधिक बड़ा की हमलावरों ने अपने ही साथी के सिर और शरीर पर चोट मार कर उसका काम तमाम कर दिया। इसके बाद मृत समझकर डेड बॉडी को खींचकर बरामदे के पीछे स्कूल की बाउंड्री वॉल के साथ बने शौचालय में ले जाकर पटक दिया। जिससे कि किसी को डेड बॉडी के विषय में पता नहीं लगे।
स्कूल के बरामदे में जहां पर खून व कपड़े इत्यादि देखे गए वहां पास में ही दीवार के साथ ही डेस्क भी रखा हुआ देखा गया। इस बात की शंका भी जाहिर की गई है कि हत्यारों के द्वारा डेड बॉडी को साथ लगते गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में फेंकने का प्रयास किया गया होगा? लेकिन डेड बॉडी भारी होने की वजह से उसे खींचते हुए बरामदे के पीछे रेलवे लाइन की तरफ स्कूल की बाउंड्री वॉल के साथ बने शौचालय में में ही पटक कर फरार हो गए । खून के निशान और डेड बॉडी को खींच कर ले जाने के निशान को देखते हुए इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि हत्यारो की संख्या कम से कम तीन या कर भी हो सकती है। स्कूल कैंपस में डेड बॉडी मिलने की सूचना के बाद हेली मंडी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश, पटौदी थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश, एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया गया। घटनास्थल से सबूत एकत्रित करने के साथ डेड बॉडी का निरीक्षण किया जाने के लिए एफएसएल की टीम भी विशेष रूप से पहुंची। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गंभीरता से अपनी जांच आरंभ कर दी है।