लोगों ने कहा मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों तक को लिख चुके हैं पत्र, परंतु सुनवाई नहीं
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 15,फरवरी
शनिवार दोपहर बाद करीब 5:00 बजे पूर्व विधायक एनके शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ गुरजीवन विहार के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मौके पर पहुंच गए। अचानक मौके पर पहुंचे एनके शर्मा को देखकर लोग भी दंग के रह गए। उसके पश्चात पूर्व विधायक लोगों के साथ सड़कों का हाल देखने के लिए गली-गली घूमते हुए नजर आए। इस मौके पर उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही जीरकपुर का विकास लगभग ठप होकर रह गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याएं ना तो अधिकारी सुन रहे हैं ना ही हलका विधायक लोगों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान दे रहे हैं।उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्ष से ढकोली में स्थित गुरजीवन विहार कॉलोनी सुर्खियों में रही है क्योंकि यहां पर पानी की निकासी के पाइप डालने के नाम पर कॉलोनी निवासियों को परेशान किया जा रहा है। इस कॉलोनी में पिछले वर्ष मार्च महीने में बारिश के पानी की निकासी की पाइपलाइन डालने के लिए उद्घाटन किया गया था। यह पाइपलाइन बिछाने का काम मई 2024 तक जारी रहा। इस दौरान गुरजीवन बिहार की आठ में से चार गलियों में 18 इंच की पाइपलाइन बिछाई गई और चेंबर बनाकर ढक्कन लगा दिए गए। इसके बाद काम को बंद कर दिया गया।
कॉलोनी निवासियों के अनुसार काम बंद करने संबंधी पूछे जाने पर जवाब यह मिला के अब बरसात के मौसम के बाद ही आगे वाला काम किया जाएगा क्योंकि बरसात के मौसम में यह मिट्टी भी दब जाएगी और अगला कम तभी हो सकेगा लेकिन काम शुरू ना होता देखकर 30 सितंबर 2024 को कॉलोनी निवासियों ने ढकोली वाली मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद फिर से काम शुरू कर दिया गया और बाकी रहती चार गलियों में पाइपलाइन बिछाई गई लेकिन गली नंबर 8 में फिर भी आधी गलीयों में पाइपलाइन डालने का काम बीच में छोड़कर काम बंद कर दिया गया।
गुरजीवन विहार कॉलोनी में अब हालात यह है कि खुदाई करने के कारण सारी गलियों में गहरे गड्ढे बने हुए हैं इन गड्ढों में पानी भर जाता है और गड्ढों में गिरकर कॉलोनी के बहुत से लोग चोटिल भी हो चुके हैं।
बॉक्स
पूर्व विधायक एनके शर्मा ने किया गुरजीवन विहार का दौरा और लोगों की सुनी समस्याएं
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए और एनके शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम के साथ विचार विमर्श करने के बाद फैसला लिया है कि जहां-जहां पर भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहां पर वह अपनी टीम के साथ पहुंच कर लोगों की समस्या का हल करने का प्रयास निरंतर करेंगे। पहला भाग में वह और उनकी टीम अलग-अलग कॉलोनी में जाएंगे उसके पश्चात सभी कॉलोनीवासियों की समस्याओं को लेकर लोगों के साथ नगर परिषद दफ्तर में धरना देंगे।
नगर परिषद के अधिकारियों से लोगों की समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं होती तो वह लोगों को लेकर हाइवे तक को जाम कर देंगे। इस मौके में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जून जुलाई में अभी गर्मियां शुरू होनी है वह प्रशासन को पहले ही आगाह कर रहे हैं की बिजली के ट्रांसफॉमर्स को समय रहते अपग्रेड कर लिया जाए ताकि आने वाले गर्मियों के मौसम में बिजली के कटों का सामना न करना पड़े। उन्होंने इस मौके पर बातचीत करते हुए बताया कि मैंने अपने समय काल में ट्यूबलेस पर 40 के करीब जनरेटर रखे हुए थे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कमेटी के कर्मचारी व अधिकारी उन जनरेटर को बेचकर खा गए। उन्होंने बताया कि आज की तारीख में किसी भी ट्यूबल पर जनरेटर नहीं बचा है ना ही इस संबंधी किसी भी अधिकारी ने पुलिस स्टेशन में कोई कंप्लेंट की है। उन्होंने तो बताया कि इस संबंधी वह बीते कल 10 के करीब पार्षदों के साथ डीसी आशिक जैन को एक ज्ञापन सौंप कर आए हैं जिसमें इस संबंधी सारी जरकारी प्रदान की गई है।
Add A Comment