नगूरां गांव में 10वीं के छात्र ने जान दी
जींद /30 जुलाई /अटल हिन्द ब्यूरो
नगूरां गांव में बुधवार को 10वीं के छात्र ने संदिग्ध हाल में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि पढ़ाई के दबाव में आकर लड़के ने यह कदम उठाया। वहीं, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बहन ने जब अपने भाई को फंदे से लटके देखा तो तुरंत पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्र का स्कूल में मन नहीं लगता था। वह स्कूल जाने के नाम पर ही परेशान हो जाता था। लड़के की मां का निधन करीब चार साल पहले हो गया था। लड़का कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया। नगूरां गांव निवासी रामपाल ने बताया कि बुधवार सुबह उनके बेटे ने फंदा लगाकर जान दे दी।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। -जयबीर, जांच अधिकारी, पुलिस थाना अलेवा