AtalHind
हरियाणाहिसार

हिसार के बरवाला थाने की पुलिस की दादागिरी ,कार्यवाही की विडिओ बना रहे युवक सहित ग्रमीणों को  बुरी तरह मारा

हिसार के बरवाला थाने की पुलिस की दादागिरी ,कार्यवाही की विडिओ बना रहे युवक सहित ग्रमीणों को  बुरी तरह मारा

बरवाला थाने में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल

Advertisement

बरवाला(Atal hind ) बरवाला थाने में पुलिस और कुंभा खेड़ा के ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। झड़प में बरवाला थाना एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण घायल हो गए। थाने में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी बीच सूचना मिल रही है कि एक ग्रामीण ने इस घटना के बाद जहरीला पदार्थ भी पी लिया। जानकारी के अनुसार गांव कुंभा खेड़ा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। दोनों पक्ष क्रॉस केस को लेकर ग्रामीण बरवाला थाना आए हुए थे। इस दौरान एक ग्रामीण ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाने शुरू कर दी। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद एसएचओ ने युवक को वीडियो बनाने से मना किया। इस दौरान पास खड़े पुलिसकर्मियों ने युवक को वीडियो बनाने से रोका तो आपस में धक्का-मुक्की होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी और ग्रामीण आपस में भिड़ गए। हालात तनावपूर्ण हो गए। सूचना जिला मुख्यालय पुलिस को मिलने पर पुलिस की कई गाड़ियां बरवाला थाने के लिए रवाना हो गई।
सूचना है कि इस घटनाक्रम के बाद कुंभा खेड़ा गांव से भी कई ग्रामीणों वाहनों में सवार होकर बरवाला थाना पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक ग्रामीण द्वारा बरवाला थाने में ही जहरीला पदार्थ खाने की भी सूचना आ रही है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।पुलिस की दादागिरी के कारण पुलिस पिटाई में कई ग्रामीण घायल हो गए क्योंकि पुलिस ने ग्रमीणों को पकड़ -पकड़ पर मारा -पीटा गया। यहाँ बरवाला थाने के पुलिस कर्मियों की एक बात समझ नहीं आ रही उसने विडिओ बनाने वाले युवक को विडिओ बनाने से क्यों रोकना चाहा क्या बरवाला ठाणे के पुलिस कर्मियों की मंशा कुछ और थी जो युवक द्वारा बनाये जा रहे विडिओ से खुल कर सामने आ सकती थी ?

Advertisement

Related posts

GURUGRAM NEWS-रियल एस्टेट प्रमोटर वाटिका लिमिटेड को बिल्डर खरीदार समझौते के तहत दंडित किया।

editor

युवक की हत्या के मामले में दूसरा  आरोपी दबोचा

admin

दोगुणी आमदनी की राह पर चल रहा है खेड़ी गुलाम अली का किसान लखविंदर, 

admin

Leave a Comment

URL