सूटकेस में “डेड बॉडी पर लिखा मां” पहचान के लिए “25000 इनाम घोषित”
मृतका के शरीर पर हरे रंग का टॉप कलाई पर चित्र और बाएं हाथ में ब्रेसलेट
मृतका के बाएं कंधे के थोड़ी नीचे काले व लाल रंग से (माँ) गुदा हुआ
गुरुग्राम फरीदाबाद रोड़ पर लावारिश हालत में मिली अज्ञात महिला की डेड बॉडी
30 – 35 वर्षीय अज्ञात महिला की डेड बॉडी काले रंग के सूटकेस में पाई गई
आरंभिक जांच में डेड बॉडी को किसी दूसरे स्थान से यहां पर लाकर डाल गया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 04 मई । शनिवार 3 मई को थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक सूचना पर गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर शिवनादर स्कूल, गुरुग्राम के पास फुटपाथ से थोड़ा दूर से खाली जगह से एक काले सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया, जिसकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष थी। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ क्राइम, फिंगरप्रिंट व डॉग सक्वार्ड टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया तथा थाना सुशांत लोक, गुरुग्राम द्वारा इस मामले में आगामी कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्राथमिक दृष्टि के मालूम हुआ है कि शव को किसी दूसरी जगह से लाकर यहां पर डाला गया है।
प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस टीम उपरोक्त अभियोग में अज्ञात मृतका की पहचान के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जा रहे है। मृतका ने हरे रंग का टॉप तथा अकेले रंग की जींस पहनी हुई है। मृतका ने दाएं हाथ में एक कड़ा पहना हुआ है व दाएं हाथ की कलाई पर एक चित्र गुदा है तथा बाएं हाथ में एक ब्रेसलेट पहना हुआ है व बाएं हाथ के अंगूठे पर 8 गुदा हुआ है। मृतका के शरीर पर समाने बाएं कंधे के थोड़ी नीचे काले व लाल रंग से (माँ) गुदा हुआ है।
गुरग्राम पुलिस द्वारा मृतका की पहचान के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। गुरग्राम पुलिस द्वारा मृतका की पहचान बताने/कराने वाले को 25 हजार रुपए का ईनाम देने की भी घोषणा की गई है। अतः गुरुग्राम पुलिस अपील करती है कि उपरोक्त मृतका के बारे में किसी को कोई भी जानकारी हो तो गुरुग्राम पुलिस को किसी भी उचित माध्यम से सूचना दें, सूचना देने वाले का नाम पुर्णतः गुप्त रखा जाएगा। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा में सदैव तत्पर है।
Add A Comment