कलायत में 4 एकड़ पराली स्टॉक में भीषण आग, दो करोड़ का नुकसान
कलायत, तरसेम सिंह
कलायत उपमंडल में नेशनल हाईवे पर स्थित गांव कैलरम मुख्य बस अड्डे के नजदीक सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हाईवे के किनारे बने पराली स्टॉक में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने करीब चार एकड़ के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज और भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में आसमान में ऊँचे-ऊँचे धुएँ के गुबार उठने लगे, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्टॉक के मालिक प्रदीप और राममेहर ने जानकारी देते हुए बताया कि पराली को लंबे समय से सुरक्षित रखा हुआ था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सब कुछ राख कर दिया। उन्होंने बताया कि पराली की भारी मात्रा में स्टॉक होने के कारण नुकसान का अनुमान करीब दो करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। दोनों मालिकों के अनुसार, आग पर काबू पाना आसान नहीं था, क्योंकि हवा की तेज़ी से लपटें लगातार फैलती जा रही थीं।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस, और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकल विभाग को आग पर काबू पाने के लिए कई वाहनों को लगाना पड़ा। आग बुझाने का प्रयास घंटों तक चलता रहा, लेकिन पराली की अधिक मात्रा और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैलती रही। दमकल कर्मियों ने बताया कि पराली में लगी आग अक्सर नियंत्रित करना मुश्किल होता है, क्योंकि यह बहुत जल्दी सुलगती और फैलती है। आसपास के ग्रामीण भी पाइप, ड्रम और अन्य साधनों की मदद से पानी डालकर दमकल कर्मियों की सहायता करते रहे। प्रशासन ने हाईवे पर अस्थायी रूप से यातायात को डायवर्ट किया, ताकि बचाव दल को निर्बाध रूप से काम करने का अवसर मिल सके।समाचार लिखे जाने तक बचाव और आग बुझाने का अभियान जारी था। प्रशासन ने नुकसान का सटीक आंकलन करने के लिए टीम गठित की है। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान अत्यधिक बताया जा रहा है।


