स्टेडियम बदहाल, कैसे बनेंगे खिलाड़ी
ग्राउंड उबड़-खाबड़, परिसर में उगी बड़ी-बड़ी झाडिय़ां, बास्केटबॉल पोल टूटा
अम्बाला, पूर्ण सिंह
एक तरफ सरकार जहां खेल और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने की योजनाएं चला रही हैं, वहीं खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए बनाए गए खेल स्टेडियम बदहाल स्थिति में हैं। साहा में स्थित खेल स्टेडियम में बदहाली इस कदर हावी है कि पूरा खेल स्टेडियम उबड़ खाबड़ है और परिसर में घास फूस और झाडिय़ां उगी हुई हैं। मैदान में बिलनुमा गड्ढे बने हुए हैं। मैदान के काफी हिस्से में बड़ा-बड़ा घास उगा हुआ है। जिसे देखकर लगता है कि काफी समय से यहां सफाई नहीं कराई गई है। ऐसे में खिलाड़ी यहां अभ्यास कैसे कर सकते हैं। ना ही यहां कोई परमानेंट कोच की व्यवस्था है। उल्लेखनीय है कि इस स्टेडियम के आसपास दर्जनों गांव लगते हैं। बहुत से गांवों में कोई खेल मैदान ना होने से खिलाडिय़ों को विकल्प के रूप में यहां आते हैं, लेकिन असुविधा के कारण वह अभ्यास नहीं कर पाते।

बॉक्स
स्टेडियम में कैसे जाएं, रास्ता बंद
यह स्टेडियम पंचकूला-यमुनानगर हाईवे के किनारे स्थित है और इस रोड की तरफ से स्टेडियम में मुख्य एंट्री होती है। पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण यहां पानी काफी घुस गया और स्टेडियम को जाने वाला रास्ता टूट गया, उसमें गड्ढा बन गया। जिस कारण सडक़ से स्टेडियम में जाना मुश्किल हो गया। इस गड्ढे में पानी निकलने के लिए पाइप तो डाल दिए, लेकिन ना तो यहां मिट्टी गिराई और ना ही बजरी इत्यादि डाली गई। जिस कारण यहां से गुजरना मुश्किल है। इसके पास से ही झाडिय़ों और रेत के बीच से होकर स्टेडियम में जाना पड़ रहा है। वहीं, स्टेडियम में लगा बॉस्केट बॉल का एक पोल मैदान में गिरा पड़ा है। जिससे यहां बॉस्केटबॉल का अभ्यास नहीं हो सकता। सफाई के नाम पर स्टेडियम में कुछ नहीं।
बॉक्स
वर्ष 2010 में हुआ था उद्घाटन
इस खेल स्टेडियम का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने 2 दिसंबर 2010 को किया था। अब खेल परिसर के अलावा यहां की बिल्डिंग का भी बुरा हाल है। बिल्डिंग में ऊपर की ओर लगा कांच भी कई जगह से टूट चुका हैै। परिसर की चारदीवारी में एक तरफ बहुत बड़ा छेद है, जिससे यहां जानवर घुसने का भी भय है। यहां उगे घास फूस के कारण स्टेडियम जंगल जैसा दिखाई देता है। विभाग द्वारा इस खेल स्टेडियम के रखरखाव के लिए हरियाणा कौशल निगम के तहत एक कर्मचारी नियुक्त किया गया है।
बॉक्स
सरकपुर स्टेडियम की बदहाली को लेकर एसडीएम से लगाई गुहार
बराड़ा क्षेत्र के एकमात्र सरकपुर खेल स्टेडियम की बदहाली को लेकर बराड़ा क्षेत्र के शिवम क्षेत्रपाल ने एसडीएम को शिकायत सौंपकर यहां की दुर्दशा के सुधार की मांग की है। उन्होंने शिकायत में कहा कि स्टेडियम में लाइटों का अभाव, टूटी हुई पाथ-वे, झाडिय़ों से भरा ग्राउंड, जिम के टूटे उपकरण, और पीने के पानी की भारी कमी ने अभ्यास करना बेहद मुश्किल कर दिया है। इतना ही नहीं, गेट कीपर का समय पर मौजूद न होना सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। युवाओं और खेल प्रेमियों ने एसडीएम बराड़ा से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि स्टेडियम की दुर्दशा दूर हो सके और खिलाड़ी सुरक्षित माहौल में अभ्यास कर सकें।

वर्जन
साहा, सरकपुर और मोहड़ा स्टेडियम में मरम्मत और साफ सफाई के लिए खेल विभाग की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग को पैसे जारी कर दिए गए हैं। विभाग द्वारा जल्द ही इसके लिए टैंडर लगाए जाएंगे, जिसके बाद तीनों स्टेडियम में काम करवाए जाएंगे। किसी भी खिलाड़ी को असुविधा नहीं आने दी जाएगी। साहा स्टेडियम में जो बॉस्केटबॉल का पोल गिरा पड़ा है उसे मरम्मत के बाद लगवा दिया जाएगा। रामकुमार, जिला खेल अधिकारी, अम्बाला


