निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का तीसरा चरण, स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की दिशा में एक सार्थक कदम
-घग्गर नदी के तटों पर की गई सफाई
रोहित गुप्ता
डेराबस्सी 23, फरवरी
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं पूज्य निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की शाखाओं डेरा बस्सी एवं भांखर पुर द्वारा संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना एवं मानव कल्याण की अवधारणा को साकार करते हुए ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तीसरे चरण के अंतर्गत भांखर पुर में घग्गर नदी के किनारों की सफाई की गई। इस अवसर पर संत निरंकारी सेवादल की वर्दी पहने लगभग 500 वलंटियर भाई व बहनों ने क्षेत्रीय संचालक श्री राजेश गौड़ के नेतृत्व में श्रद्धा व उत्साह के साथ सेवा में भाग लिया।
डेरा बस्सी की संयोजक बहन गुरचरण कौर जी ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण और स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ जल और स्वस्थ वातावरण मिल सके।
संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को अपनाते हुए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से वर्ष 2023 में ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया है। इस पहल का उद्देश्य न केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना है, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की मानसिकता विकसित करना भी है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल संसाधनों की सफाई और संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान को अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता मिली थी। इसी प्रेरणा से इस वर्ष तीसरे चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी और दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि अभियान का प्रसार होता रहे और समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की प्रबल लहर पैदा हो।
संत निरंकारी मंडल के सचिव माननीय जोगिंदर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशाल अभियान देशभर के 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। इस अभियान की यह अभूतपूर्व प्रकृति इसे ऐतिहासिक आयाम प्रदान करती है, जिससे जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश लोगों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंच पाता है।
देशभर में संत निरंकारी मिशन के लगभग दस लाख स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। यह पहल सिर्फ स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि आज की युवा पीढ़ी को सामाजिक कल्याण की दिशा में सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बन रही है।
सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी अक्सर हमें इस धरती से और भी सुंदर तरीके से विदा लेने के लिए प्रेरित करते हैं। यह अभियान उस संकल्पना की ठोस अभिव्यक्ति है जो समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में आगे बढ़ाने का काम करती है।
भांखरपुर शाखा के मुखी श्री गुरदास ओबराय ने सभी सेवादार वलंटियरों का धन्यवाद किया।
Add A Comment