वेस्ट अकेडमी स्कूल की छात्रा माही बनी अपने स्कूल की टॉपर
सीबीएसई 12वीं कक्षा में 37 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया
स्कूल के 101 छात्रों में से 13 छात्र-छात्राओं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी जाटोली मंडी परिषद सीमा क्षेत्र में ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए वेस्ट अकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा माही यादव ने कक्षा 12वीं में अपने ही स्कूल में टॉप किया है। सीबीएसई के 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम में माही यादव ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल प्रबंधन अभिभावकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
सीबीएसई के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए प्रिंसिपल बिजेंद्र यादव ने बताया 37 छात्राओं ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। 13 छात्र छात्रों के द्वारा सीबीएसई 12वीं कक्षा बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए गए हैं । उन्होंने स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं उज्जवल भविष्य की कामना की है । इसी मौके पर वेस्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव ने बताया शिक्षण संस्थान का मुख्य फोकस छात्रों को उनके सिलेबस के मुताबिक पारंगत करते हुए स्कूल या फिर बोर्ड एग्जाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ही रहता है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विशेष रूप से पढ़ने की व्यवस्था की गई है । समय-समय पर अभिभावकों को बुलाकर भी विद्यार्थी और अभिभावकों के बीच फ्रेंडली माहौल में चर्चा की जाती है।
वेस्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रवक्ता के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम में छात्रा माही ने 94.80 प्रतिशत, प्रियांशी ने 93.60 प्रतिशत, गुंजन ने 93 प्रतिशत, दुष्यंत ने 93 प्रतिशत, विकास ने 92.60 प्रतिशत और हर्षा ने भी 92. 60प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह यादव ने बताया छात्रों की पढ़ाई के लिए संबंधित विषय के विशेषज्ञ टीचर्स की नियुक्ति की गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए समय-समय पर स्कूल में ही छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है। प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में स्कूल के छात्र निरंतर सफलता प्राप्त करते आ रहे हैं।
Add A Comment