सीवन थाने में दलित महिला ममता को थर्ड डिग्री देने वाले अज्ञात कौन ?
कैथल /10 जुलाई/अटल हिन्द ब्यूरो
सीवन थाना क्षेत्र में महिला ममता से कथित थर्ड डिग्री टॉर्चर के मामले में हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने वीरवार को लघु सचिवालय सभागार में खुली सुनवाई करते हुए पुलिस कार्रवाई पर तीखी नाराजगी जताई। आयोग ने पुलिस प्रशासन को तलब कर संबंधित अधिकारियों से मामले की धीमी जांच, एफआईआर में नाम न दर्शाने, और थाना स्तर पर अनियमितताओं को लेकर कई गंभीर सवाल किए। आयोग के अध्यक्ष रविंद्र बाल्याना ने करनाल स्थित एडीजीपी कार्यालय से फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट और पीड़िता ममता की विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक से तलब की है।
मामला 26 जून को एक किशोरी की गुमशुदगी को लेकर दर्ज केस से जुड़ा है, जिसमें महिला ममता पर किशोरी को भगाने का आरोप लगाया गया। 29 जून को पूछताछ के लिए थाने बुलाने के बाद ममता ने आरोप लगाया कि थाने में उससे मारपीट की गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मामला सामने आने के बाद तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों पर सामान्य मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया, लेकिन आयोग ने इसे अपर्याप्त मानते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सफाई देते हुए एसपी ने बताया कि दो पुलिसकर्मी एसआई हरप्रीत कौर, एसपीओ देवेंद्र लाइन हाजिर किए गए हैं जबकि तीसरा होमगार्ड है। उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इनके नाम एफआईआर में नहीं हैं।
आयोग ने पूछा कि ममता को थाने में कितने घंटे रखा गया, पूछताछ के लिए नोटिस क्यों नहीं दिया गया, और सीसीटीवी फुटेज जांच में क्यों देरी हुई। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दो दिन बाद बयान दर्ज हुए, चंडीगढ़ से मेडिकल बोर्ड के लिए पत्र भेजा गया है, और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
एक बात यहाँ समझ नहीं आ रही सीवन थांने में सीसीटीवी कैमरे भी लगे है ,दलित महिला ममता को पीटा जा रहा है ,सीवन थाना प्रभारी क्या कर रहे थे जब थाने में कुछ अज्ञात लोग एक महिला को थर्ड डिग्री दे रहे थे खैर इस बात को भी छोड़े की थाना प्रभारी शायद चाय -समोसा खा रहे होंगे उन्हें उन्ही के थाने में एक महिला की तड़पती आवाज नहीं सुनी होगी या फिर थाना प्रभारी की जेब इतनी जयादा भरी होगी की कुछ अज्ञात थाने में आते है महिला के गुप्तांगों को चोट पहुंचाते है और निकल जाते है वे भी उन्हें दिखाई नहीं दिए होंगे ?
दूसरी बात यह भी समझने वाली है की सीवन थाने की वह कौन सी जगह है जहाँ अज्ञात दलित महिला ममता को लेकर गए थे क्या इस गुप्त जगह में सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं करते ?जो भी हो अपराध हुआ लेकिन बिल्ली के गले में घंटी कोई नहीं बाँध सकता चोर चोर मौसेरे भाई ,ऊपर की कमाई जो ऊपर तक जाती है हमाम में सभी नंगे है !