सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, दे रहे हैं हादसों को न्योता
रोहित गुप्ता
जीरकपुर 16,अक्टूबर
जीरकपुर शहर को जाम से बचाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाने वाली ओल्ड कालका रोड की हालत इतना ज्यादा खस्ता हो चुकी है के कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि सड़क में एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं और सड़क के किनारे पर भी बड़े व गहरे गड्ढे बन चुके हैं। जिसका कारण है कि यहां पर ओल्ड कालका रोड के एक किनारे पर करीब ढाई वर्ष पहले बिजली की तारों व प्राइवेट कंपनियों की फाइबर डालने के लिए यहां खुदाई कर उन्हें अंडरग्राउंड किया था लेकिन उस दौरान ठेकेदार द्वारा तारें डालने के बाद डाली मिट्टी को अच्छी तरह नही दबाया गया। जिस कारण आज सड़क के किनारे करीब तीन फीट गहरे गड्ढे बने हुए हैं। जिसमें गिर कर कई दो पहिया व ऑटो चालक घायल हो चुके हैं। कई स्कूली बच्चे भी इन गड्ढों में गिर चुके हैं। क्योंकि रात के समय और बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भरने के कारण इनकी गहराई का पता ही नही चलता। यदि इस सड़क पर की चौड़ाई की बात करें तो यह 100 फीट चौड़ी हैं लेकिन इतनी ज्यादा टूटी होने के कारण लोग इस सड़क पर चलना पसंद नही करते भले उनको कई किलोमीटर घूमकर ही क्यों ना आना पड़े। बता दें के इस सड़क पर कई छोटी बड़ी सोसायटीयां पड़ती है और पंचकुला से आने वाले लोगों के लिए यहीं छोटा व सही रास्ता है। इस लिए इस सड़क पर से रोजाना हजारों वाहन निकलते हैं भले लोगों के वाहनों को नुकसान हो रहाहै। क्योंकि जाम से बचने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल करना लोगों की मजबूरी है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों द्वारा मांग की जा रही है के बड़ा हादसा होने से पहले ही इस सड़क की सही ढंग से रिपेयर की जाए ताकि तीन वर्ष के बच्चे के डूब कर मरने वाले पंचकुला जैसे हादसे यहां भी ना हो। यहां यह बताना अनोवार्य है के कई समाज सेवी संस्थाओं द्वारा यहां रोड़ी, बजरी व मिट्टी डालकर गड्ढे भरने की कोशिश की गई। लेकिन बरसात व वाहनों के कारण गड्ढे ओर गहरे होते जा रहे हैं। जिसे लेकर लोगों द्वारा जल्द से जल्द इस सड़क को दुबारा से बनाने की मांग की जा रही है।
बॉक्स
राहगीरों को सावधान करने के लिए डंडे में टांगा गया थैला
प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों ने राहगीरों को सावधान करने के लिए अपने तरीके से ही चेतावनी चिन्ह रोड के बीचो-बीच लगा दिए हैं ताकि आने जाने वाले लोगों को पता चल सके की यहां पर कोई गहरा गड्ढा है। यह गड्ढा इतना गहरा है कि इसकी गहराई 3 फीट से ज्यादा है और यह रोड के बीचो-बीच है जिस कारण अगर कोई वहां इस गड्ढे में गिर जाए तो वह वहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाएगा। सूचना देने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं, शायद वह किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहे हैं।
कोट्स
हमें किसी भी व्यक्ति द्वारा इसकी जानकारी नही दी गई है, बाकी फिर भी मैं कल ही टीम भेजकर चैक करवा लेता हूं और सड़क का एस्टीमेट बनाकर भेज देते है ताकि बिना देरी के सड़क का काम शुरू करवाया जा सके।
सुखविंदर सिंह, एसडीओ नगर परिषद जीरकपुर
Add A Comment