भादसों : स्थानीय शहर भादसों व आसपास के इलाके के कई गावों में दड़े सट्टे का धंधा पूरे जोरों पर चल रहा है। एक ओर सरकार ने जहां नशा तस्करी और गैर-कानूनी धंधों पर लगाम लगाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। वहीं शहर में ही सट्टे का कारोबार करने वाले सरकार की हिदायतों को अनदेखा कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की नाक तले किया जाने वाला ये धंधा सवालिया निशान लगा रहा है।
उधर जब थाना भादसों के प्रमुख इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा, जिससे साफ पता चलता है कि दाल में कुछ काला जरूर है। इस मामले को लेकर जब डी.एस.पी. नाभा मनदीप कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि भादसों पुलिस क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे धंधे पर रोक लगा पाएगी या नहीं।