डेराबस्सी : सिविल अस्पताल डेराबस्सी में पिछले दिनों गांव मुकंदपुर के दो गुटों में हुई खूनी झड़प के मामले में एस.एस.पी. मोहाली दीपक पारीक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डेराबस्सी थाना प्रमुख मनदीप सिंह को निलंबित कर दिया है। माना जा रहा है कि सिविल अस्पताल में मुकंदपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनके द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते एस.एस.पी. दीपक पारिक ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है।
थाना प्रमुख के बाद डेराबस्सी थाने में तैनात ए.एस.आई. जसवंत सिंह और हवलदार संदीप सिंह को एस.एस.पी. मोहाली दीपक पारीक ने शनिवार लाइन हाजिर कर दिया है। । उन्हें डेराबस्सी पुलिस स्टेशन से स्थानांतरित कर पुलिस लाइन मोहाली में भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले देर रात सिविल अस्पताल डेराबस्सी में हुए खूनी संघर्ष के दौरान थाना प्रमुख के साथ ये दोनों कर्मचारी भी घटनास्थल पर मौजूद थे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में बरती गई लापरवाही को लेकर एस.एस.पी. मोहाली दीपक पारीक ने कड़ा नोटिस लेते हुए कल ए.एस.आई. जसवंत सिंह तथा हवलदार संदीप सिंह को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया तथा उनका तबादला करके पुलिस लाइन भेज दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगे थे।