पंजाब में एक बेटे द्वारा अपनी ही मां पर जानलेवा हमला करने का शर्मानाक मामला सामने आया है। घटना फाजिल्का के सप्पांवाली गांव की है, जहां एक बेटे ने जमीन हड़पने के चक्कर में अपनी ही मां पर हमला कर दिया। घायल महिला धर्मो बाई को तुरन्त अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
रोते हुए बुजुर्ग मां ने बताया कि उसके 2 बेटे हैं और उसने दोनों को 6-6 एकड़ जमीन पहले दी बांट दी है। उसके पास सिर्फ 3 एकड़ जमीन जिस पर उसके बड़े बेटे की नजर हैं। बुजुर्ग मां ने बताया कि जब वह अपनी जमीन पर काम कर रही थी तभी उसके बड़े बेटे खुशहाल ने उस पर हमला कर दिया। वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए बुजुर्ग महिला के छोटे बेटे रमेश ने बताया कि उसका बड़ा भाई व भाभी पहले भी उसकी मां के साथ मारपीट कर चुके हैं।
वहीं SHO परमजीत का कहना है कि, एमएलआर की रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग महिला के बयानों पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।