कैथल/30 जुलाई /अटल हिन्द ब्यूरो
सौंगल गांव में 20 वर्षीय कमलदीप कौर (Kamaldeep Kaur committed suicide)ने मंगलवार रात में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। करीब दो महीने पहले ही पटियाला की कमलदीप कौर ने गौरव से प्रेम विवाह किया था। मृतका की मां पटियाला निवासी रानी कौर ने राजौंद थाने में दी शिकायत में बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी कमलदीप कौर ने दो महीने पहले गांव सौंगल के रहने वाले गौरव से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह पटियाला से सौंगल आई थी। रानी कौर ने बताया कि कुछ दिन पहले भी युवक ने उसकी बेटी के साथ झगड़ा किया, लेकिन बाद में समझा-बुझाकर सहमति करवा दी गई। उसके बाद फिर से लड़की से मारपीट की गई और पति ने उसे तंग किया। उसी के कारण बेटी ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को उसने अपने घर में पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने सास व पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। वहीं ससुराल पक्ष ने इन आरोपों को नकार दिया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।राजौंद थाना में कार्यरत मामले के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में विवाहिता के पति और सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।