AtalHind
कैथल (Kaithal)जॉबटॉप न्यूज़

कैथल सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों की जन मानस तक पहुंचने की  बढ़िया कलाकारी 

कैथल सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों की जन मानस तक पहुंचने की  बढ़िया कलाकारी  ,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वीरों की गाथाएं सुना रहे कलाकार, वीर सेनानियों के बलिदानों से ग्रामीणों को करवाया जा रहा अवगत :  सोनिया
कैथल, 9 सितंबर (अटल हिन्द ब्यूरो  )
सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार गांव-गांव जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की गाथाएं सुना रहे हैं, ताकि आमजन को क्षेत्र से जुड़े वीर सैनिकों का बलिदान याद रहे। इसके तहत गांव क्योड़क, दयौरा, बलवंती, जसवंती, नौंच, उझाना, सेगा, नरड़, सिसमौर, सिसला गांव में ग्रामीणों को वीर गाथाएं सुनाकर जागरूक किया तो वहीं वीरवार को सौंगल और माजरा गांव में कलाकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों की कथाएं सुनाई।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सोनिया ने बताया कि कुतबपुर, पट्टी अफगान, अमरगढ़ गामड़ी, सिरटा, करोड़ा, क्योड़क, भागल, गुहला, डोहर, किठाना, हाबड़ी, बालू, देवबन, सेरधा, कक्योर, ककराला, फतेहपुर आदि गांवों से अनेकों सैनिक रहे हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्वतंत्रता सेनानियों की याद में गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी को हमारे वीर सैनिकों के बलिदानों से अवगत करवाकर गौरवान्वित करवाकर महसूस करवाया जा सके।
Advertisement

Related posts

किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के 30,000 गोलों का ऑर्डर दिया

editor

राजनीतिक दलों की आय चुनावी बॉन्ड आने के बाद अज्ञात स्रोतों से बढ़कर कुल आय का 72% हुई: रिपोर्ट

editor

भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस हाईकमान को “झुकाने” के लिए फिर खेला प्रेशर पॉलिटिक्स का “दांव”

admin

Leave a Comment

URL