AtalHind
कैथल (Kaithal)जॉबटॉप न्यूज़

कैथल सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों की जन मानस तक पहुंचने की  बढ़िया कलाकारी 

कैथल सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों की जन मानस तक पहुंचने की  बढ़िया कलाकारी  ,आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वीरों की गाथाएं सुना रहे कलाकार, वीर सेनानियों के बलिदानों से ग्रामीणों को करवाया जा रहा अवगत :  सोनिया
कैथल, 9 सितंबर (अटल हिन्द ब्यूरो  )
सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकार गांव-गांव जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की गाथाएं सुना रहे हैं, ताकि आमजन को क्षेत्र से जुड़े वीर सैनिकों का बलिदान याद रहे। इसके तहत गांव क्योड़क, दयौरा, बलवंती, जसवंती, नौंच, उझाना, सेगा, नरड़, सिसमौर, सिसला गांव में ग्रामीणों को वीर गाथाएं सुनाकर जागरूक किया तो वहीं वीरवार को सौंगल और माजरा गांव में कलाकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों की कथाएं सुनाई।
जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सोनिया ने बताया कि कुतबपुर, पट्टी अफगान, अमरगढ़ गामड़ी, सिरटा, करोड़ा, क्योड़क, भागल, गुहला, डोहर, किठाना, हाबड़ी, बालू, देवबन, सेरधा, कक्योर, ककराला, फतेहपुर आदि गांवों से अनेकों सैनिक रहे हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत स्वतंत्रता सेनानियों की याद में गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि युवा पीढ़ी को हमारे वीर सैनिकों के बलिदानों से अवगत करवाकर गौरवान्वित करवाकर महसूस करवाया जा सके।
Advertisement

Related posts

BJP NEWS-भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में आम जनता के लिए सिर्फ लॉलीपॉप ,बीते दस वर्षों में क्या किया कुछ नहीं बताया गया

editor

मां भारती के श्रीचरणों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले योद्धा अमर शहीद हेमू कालाणी

atalhind

कैथल एसपी ने दो एएसआई सुदेश तथा एएसआई राजकुमार को किया सस्पेंड कर  केस दर्ज करवाया

admin

Leave a Comment

URL