AtalHind
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

वीवीआईपी योगी की पुलिस ने साइकिल सवार साधु बाबा को पूछताछ के नाम पर किया नंगा 

वीवीआईपी योगी की पुलिस ने साइकिल सवार साधु बाबा को पूछताछ के नाम पर किया नंगा

साइकिल सवार साधु को पुलिस ने चेकिंग के लिए कमरे में ले जाकर किया नंगा
यूपी(UP) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में चेकिंग के नाम पर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि चेकिंग के लिए साइकिल सवार साधु को पुलिस ने रोक लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मी साधु को एक कमरे में ले और उन्हें नंगा किया गया। मामला सोशल मीडिया में आने के बाद एसएसपी(SSP) ने चौकी इंजार्च पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सिकंदराबाद सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार, ककोड़ के कमालपुर गांव के मंदिर के पुजारी किसी काम से शनिवार को शनिवार को सिकंदराबाद आए थे। सिकंदराबाद से अपनी साइकिल पर सवार होकर दनकौर रोड से वापस गांव लौट रहे थे। जब ये सिकंदराबाद-ग्रेटर नोएडा सीमा के पास पहुंचे। उसी दौरान वहां दादरी गेट चौकी पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने साधु को रोक लिया। उन्होंने बदसलूकी करने का आरोप भी पुलिस पर लगाया है।
आरोप है कि चेकिंग कर रहा दरोगा व सिपाही साधु को एक कमरे में ले गए। साधु का कहना है कि कमरे में उनके सभी कपड़े उतरवा दिए। चेकिंग के नाम पर उन्हें काफी देर तक परेशान किया गया और उसके बाद छोड़ा गया। साधु ने रविवार को मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस के दुवारा किए गए साधु को परेशान का वीडियो बनाया और यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया। जिसके बाद बुलंदशहर पुलिस हरकत में आई। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सिकंदराबाद सीओ सुरेश कुमार को जांच सौंपी। सीओ की जांच पर एसएसपी ने चौकी इंजार्च को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए दरोगा के खिलाफ जांच की जा रही है।

Advertisement

Related posts

गुजरात का सियासी फेरबदल क्या भाजपा की चुनाव-पूर्व असुरक्षा का सूचक है

admin

हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर को सार्वजनिक करने वाला मुख्य आरोपी सहित 28 को किया जा चूका है गिरफ्तार ,कैथल पुलिस का दावा 

admin

हरयाणा का टिटौली गांव सील , 32 लोगों की मौत का दुखड़ा किसके सामने रोएं।न कोई बाहर जाएगा, न ही कोई अंदर आएगा

admin

Leave a Comment

URL