AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़हरियाणा

बलवान कोटड़ा पर केस दर्ज

बलवान कोटड़ा पर केस दर्ज


कैथल (अटल हिन्द ब्यूरो )
मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में सिविल लाइन थाना में जजपा के किसान सैल के जिला अध्यक्ष व पूर्व में रहे जाट संस्था के प्रधान दलशेर सिंह उर्फ बलवान कोटड़ा, बलबीर पुत्र सिंगारा व विकास व अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। शिकायत कर्ता सोनू निवासी क्योड़क ने दी शिकायत में बताया कि 5 जून 2022 को वह अपने नवनिर्मित शौरुम पर मजदूरों के साथ कार्य कर रहा था। उसी दौरान सफेद रंग की गाडी में सवार दलशेर उर्फ बलवान निवासी कोटडा, बलबीर पुत्र सिंगारा गांव प्यौदा , विकाश पुत्र बलदेवा निवासी गांव नीमवाला (राजौंद ) व एक और अन्य व्यक्ति जो गाडी मे मौजूद था। गाड़ी कैथल से करनाल की तरफ जा रही थी, उस गाड़ी के पीछे लगभग 10-12 मोटरसाइकिलों पर लगभग 20-25 युवा लड़के अपने मुंह पर काले रंग के पट्टे बांधे हुए व हाथों में तेजधार हथियार व पिस्तौल लिए हुए थे।

एक बाइक सवार युवक बलवान कोटड़ा की गाड़ी के पास आकर रुका तभी बलवान कोटडा ने उस युवक को पिस्तौल देकर उसकी तरफ इशारा करके उसे मारने के लिए भेज दिया। उस युवक के साथ अन्य 10-15 नकाब पोश युवा उसे मारने के लिए मेरे शोरुम मे घुस गए। उनमें से एक युवक ने पिस्तौल उसकी छाती पर तानी व चलाने की काोशिश की वो किसी कारणवंश नहीं चल पाई। उसने वहां पर मौजूद युवकों को धक्का मारकर अपनी जान बचाने के लिए पड़ोस मे बने केडी केला स्टोर मे घुसकर बचना चाहा। लेकिन युवक उसका पीछा करते हुए व जान से मारने का ललकारा देते हुए केडी केला स्टोर में घुस गए व गंडासियो से उस पर कातीलाना हमला कर दिया। जिस दौरान उसके सिर में गहरी गंडासी लगी और खून बहने लगा। बहते खुन को देखकर वह घबरा गया और जमीन पर गिर गया। उसी दौरान हमला करने वाले युवकों ने उसे मृत समझ कर उसके लवर की जेब से लगभग 12000 रुपये व अन्य कुछ जरूरी कागजात निकाल लिए। जैसे ही उसे होश आया वह के डी केला स्टोर से बाहर करनाल रोड पर निकला। उसने शोरुम का स्टर देखा तो टूटा पडा था। उसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की 112 वाली गाड़ी वहां पहुंची और उसे उसी गाडी में बैठाकर जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया। इस मामले में पुलिस ने धारा 148, 149, 323 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Related posts

रश्मि देसाई का हॉट डांस वीडियो

atalhind

भारत में बढ़ते सड़क हादसों की चुनौतियां कब तक?

atalhind

Hariyana में 682 गिरफ्तार, 494 एफआईआर दर्ज

atalhind

Leave a Comment

URL