AtalHind
टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

कौन है  बुजुर्ग  जगदीप धनखड़ जो  भारत का उप राष्ट्रपति बनने जा रहे है !

कौन है  बुजुर्ग  जगदीप धनखड़ जो  भारत का उप राष्ट्रपति बनने जा रहे है !


चंडीगढ़ (अटल हिन्द ब्यूरो )चौधरी देवी लाल से आशीर्वाद और लाड हासिल करने वाले जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री मोदी की कसौटी पर खरे उतरे और इसलिए देश के दूसरे सबसे बड़े पद पर विराजमान होने का गौरव हासिल करने जा रहे हैं…
एक किसान के बेटे का इस पद पर बैठना देश के सुखद लोकतंत्र की मजबूती का विश्वास दिलाता है…

— झुंझुनू के किठाना गांव में जन्में है जगदीप धनखड़
— अभी भी उनका गांव में मकान है और अक्सर आते—जाते रहते है
— जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को हुआ
— जगदीप धनखड़ के पिता चौधरी गोकुल चंद धनखड़ खेती बाड़ी करते थे
— जगदीप धनखड़ चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल में पढ़े हुए है
— जगदीप धनखड़ ने ग्रेजुएशन राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से की
— जगदीप धनखड़ ने 1977 में उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की
— जगदीप धनखड़ ने 1986 में मात्र 35 साल की उम्र में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने
— जगदीप धनखड़ बार कौंसिल के भी सदस्य रहे है
— जगदीप धनखड़ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रह चुके है
— जगदीप धनखड़ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन पेरिस के सदस्य रह चुके है
— राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलाने में महत्ती भूमिका रही है
— 1989 से 1991 नौंवी लोकसभा में झुंझुनूं से सांसद और केंद्र में मंत्री रहे
— वीपी सिंह की सरकार में संसदीय कार्य मंत्रालय में उप मंत्री बने
— अजमेर के किशनगढ़ से विधायक रह चुके है

जगदीप धनखड़ को देने के लिए देवीलाल के वंशजों के पास वोट नहीं, हुड्डा के वंशज देंगे नहीं!*
देवीलाल परिवार से पीढ़ी दर पीढ़ी संबंध!
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा सांसद वोट डालते हैं!
वक्त बड़ा बलवान होता है! जिस जगदीप धनखड़ ने चौधरी देवीलाल की उंगली पकड़ कर राजनीति सीखी,आज उस परिवार के पास एक वोट भी नहीं है उन्हें देने के लिए! वहीं हुड्डा परिवार के पास एक वोट है दीपेंद्र हुड्डा की, पर वो वोट देंगे नहीं।

Who is the elderly Jagdeep Dhankhar who is going to become the Vice President of India!
Chandigarh (Atal Hind Bureau) Jagdeep Dhankhar, who received blessings and blessings from Chaudhary Devi Lal, has stood the test of Prime Minister Modi and hence is going to get the distinction of sitting on the second highest post of the country.
The sitting of a farmer’s son in this position assures the strength of a happy democracy in the country…

Jagdeep Dhankhar was born in Kithana village of Jhunjhunu.
– He still has a house in the village and often comes and goes
Jagdeep Dhankhar was born on 18 May 1951.
Jagdeep Dhankhar’s father Chaudhary Gokul Chand Dhankhar used to do farming.
Jagdeep Dhankhar is studying in Chittorgarh Sainik School
Jagdeep Dhankhar did his graduation from Rajasthan University Jaipur
Jagdeep Dhankhar practiced in the Rajasthan High Court in 1977.
Jagdeep Dhankhar became the President of the High Court Bar Association in 1986 at the age of 35.
Jagdeep Dhankhar has also been a member of Bar Council
Jagdeep Dhankhar has been a senior advocate of the Supreme Court
Jagdeep Dhankhar has been a member of the International Court of Arbitration Paris.
– Has played an important role in getting reservation for Jats in Rajasthan
– 1989 to 1991, Member of Parliament from Jhunjhunu in the ninth Lok Sabha and a minister at the Center
– Became Deputy Minister in the Ministry of Parliamentary Affairs in the government of VP Singh
– Has been an MLA from Kishangarh in Ajmer

Devilal’s descendants do not have votes to give Jagdeep Dhankhar, Hooda’s descendants will not!*
Generation after generation relation with Devilal family!
Lok Sabha and Rajya Sabha MPs vote in the Vice Presidential election!
Time is very powerful! Jagdeep Dhankhar, who learned politics by holding the finger of Chaudhary Devi Lal, today that family does not even have a vote to give them! Whereas Hooda family has one vote for Deependra Hooda, but they will not vote.

Advertisement

Related posts

भारत  में  81.2 लाख लोगों की मौत  हुई  कोविड-19 के चलते डेढ़ लाख: आरजीआई

atalhind

सच मत लिखना ,,,यहाँ  सच को दबाने  वाली सरकार है ,जी हाँ  ये यूपी है जनाब , बीजेपी की योगी सरकार आपको जेल भेजेगी 

atalhind

किसान आंदोलन की खबर चलाने पर यूट्यूब चैनल बंद करने को लेकर भारत सरकार के इलैक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय व गूगल को नोटिस*: सुप्रीम कोर्ट ऐडवोकेट प्रदीप रापड़िया ने भेजा नोटिस!

atalhind

Leave a Comment

URL