तपा मंडी : रविवार रात तपा-ढिलवां रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में देवर-भाभी और पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल होने का समाचार मिला है। अस्पताल में उपचाराधीन मनप्रीत कौर ने बताया कि वह अपने पति राजपाल सिंह के साथ सुखपुरा मोड़ स्थित अपने पैतृक घर से मेहराज स्थित अपने ससुराल जा रही थी। जब तपा पास के एक निजी स्कूल के पास पहुंची तो वह गिर गई और विपरीत दिशा से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार से टक्कर लगने से घायल हो गई।
दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मिनी सहारा क्लब के स्वयंसेवकों द्वारा तपा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दुर्घटना में मनप्रीत कौर व राजपाल सिंह निवासी मेहराज जोकि पति-पत्नी थे तथा दूसरे मोटरसाइकिल चालक अनीता रानी व शाम लाल पुत्र बिसरा राम निवासी जगराओं जोकि देवर-भाभी थे, घायल हो गए। अनीता रानी तपा में अपनी बहन से मिलने के बाद मोटरसाइकिल पर जगराओं लौट रही थी। घटना की सूचना मिलते ही दोनों घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना तथा घायलों को गंभीर हालत में बाहर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।