नरवाना 10 जुलाई (अटल हिन्द ब्यूरो )
नरवाना में बाइक रिपेयरिंग की दुकान में रखा हवा का कंप्रेशर ब्लास्ट हो गया। उसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि टंकी में प्रेशर ज्यादा हो गया था, जिससे टंकी फट गई और विस्फोट हो गया।
नरवाना के ढाकल गांव का 19 वर्षीय अभिषेक कैथल रोड पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाए हुए था।अभिषेक गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब दुकान पर पहुंचा। दुकान खोलने के बाद हवा के लिए कम्प्रेशर टंकी को चालू कर दिया, ताकि इसमें हवा भर सके। टंकी में पहले से ही हवा ज्यादा थी और प्रेशर बढने के कारण टंकी में ब्लास्ट हो गया। अभिषेक दुकान के अंदर ही था। ब्लास्ट से लोहे की टंकी के टुकडे सीधे अभिषेक जाकर लगे। इसमें अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। टंकी फटने से इसके टुकडे दुकान की छत में भी जा घुसे। बताया जा रहा है कि टंकी के ऊपर का लोहे का एक हिस्सा अभिषेक की गर्दन पर जा लगा और उसकी गर्दन आधी कट गई। इस कारण मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक अभिषेक अविवाहित था। उसके पिता विक्की ने बताया कि पिछले एक साल से अभिषेक दुकान पर काम कर रहा था। अभिषेक घर का अकेला ही कमाने वाला था। अभिषेक का पिता बीमार विक्की अक्सर बीमार रहता है। लोगों ने बताया कि जैसे ही युवक ने दुकान को खोला और सफाई शुरू की उसी समय हवा भरने वाली गैस की कम्प्रैशर में धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आस-पास की दुकानों के शटर हिल गए और युवक का धड से अलग हो गया। हादसे की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी।