CET पेपर में मौज करा दी…
सीईटी परीक्षा की सुविधा की कहानी, परीक्षार्थियों व अभिभावकों की जुबानी
कैथल /26 जुलाई/अटल हिन्द ब्यूरो
शनिवार को आयोजित सीईटी की परीक्षा में आए परीक्षार्थी व उनके साथ आए अभिभावक सरकारी इंतजाम से परेशान नजर आये वही कुछ भी भी थे । लोगों ने पहली बार देखा कि सरकारी अमला परीक्षा दिलवाने के लिए बच्चों को घर से लेकर परीक्षा केंद्र तक कैसे मदद के लिए खड़ा था। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने से लेकर परीक्षा समाप्ति के बाद घर पहुंचने तक सरकारी इंतजाम से खुश नजर आए लोगों ने कह दिया कि सीएम नायब सिंह सैनी ने मौज करवा दी। वहीं लोग जिला प्रशासन के इंतजाम से खुश नजर आए। परीक्षा केंद्रों पर इंतजाम को लेकर लोगों के अनुभव उन्हीं की जुबानी में कुछ इस तरह रहे।
जींद से सीईटी की परीक्षा देने पहुंची मुस्कान ने कहा कि परीक्षा देने के लिए रोडवेज की बस में बिल्कुल निशुल्क एवं सुविधाजनक रूप से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने यह अच्छी सुविधा दी है उसके लिए उनका बहुत धन्यवाद करते हैं। परीक्षा केंद्र के अंदर भी पूरा वातावरण व्यवस्थित था। बड़े ही शांत एवं सहज भाव से उन्होंने परीक्षा दी है।
जींद जिला गांव उझाना के सतबीर का कहना था कि सरकार ने जो आने-जाने के लिए बसों की सुविधा दी है, वह बहुत ही बढि़या है, किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। परमात्मा करें आने वाले समय में भी श्री नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बने। चाहे लड़की हो, लड़का हो या फिर उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्य हों, उनको भी पूरी सुविधा दी है।
जींद के उझाना गांव के बुजुर्ग ने हरियाणी लहजे में कहा कि गांव के स्टेडियम के पास तै सबेरे बस चाली थी, गाम मै तै परीक्षा देने आले बालक और उनके परिवार के सदस्य बस में बैठे और वो भी फ्री में, कोई भी किराया बाड़ा नहीं लाग्या। कैथल बस स्टैंड पर पहुंचे तो वहां पर भी बस का प्रबंध किया गया था और हम पेपर देन आली जगह पै पहुंचा दिए। जो सुविधा नायब सैनी जी नै करी है उसके लिए आपका धन्यवाद हो, आपका भला हो। आप नै मौज करा राक्खी सै।
जुलाना से पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने भी हरियाणी लहजे में कहा कि उनकी भतीजी का पेपर देन आए थे, जमै बढि़या काम कर रखा है, जमा सही आए हैं। मुख्यमंत्री सैनी नै अच्छा काम करया, जिसनै हरियाणा के लोगां वास्ता बढि़या काम करे।
जींद से पहुंचे आशीष ने कहा कि मैंने परीक्षा देने के लिए कैथल पहुंचना था। सरकार ने अच्छी सुविधा प्रदान की है। घर से परीक्षा केंद्र तक बस की सीट पर बैठकर आया हूं, मुझे अच्छा लगा। सरकार का यह सराहनीय प्रयास है, जिन्होंने कमाल कर दिखाया है। हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हैं।
नरवाना से पहुंचे विशाल ने कहा कि परीक्षा देने के लिए बस में फ्री में आना और वो भी सीट पर बैठकर, बहुत अच्छा महसूस हुआ। मुख्यमंत्री जी आगे भी इसी तरह की सुविधा हमें मिलती रहे। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
जींद से पहुंचे मोहित लाठर ने कहा कि पूरे हरियाणै में बहुत बढि़या व्यवस्था होरी है। सीईटी की परीक्षा देने जितने भी बच्चे पहुंचे हैं, सब खुश हैं। नायब सरकार इतनै अच्छे काम कर रही है, वो काबिले तारीफ है। जो माहौल बना है, उसमें खुशी की लहर नजर आ रही है। सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी का धन्यवाद, जिन्होंने बहुत अच्छी व्यवस्था कर राखी है।