जगदलपुर/3 अगस्त /अटल हिन्द ब्यूरो
जगदलपुर में यूपी के एक ट्रक ड्राइवर के साथ हैवानियत की हद पार कर दी गई. यहां के कबाड़ कारोबारी पर पीड़ित के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप है.पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी. उन्होंने तीन घंटे तक नचा नचा कर पीटा. ड्राइवर के साथ आरोपी भी नाचते थे और उसे बेल्ट से पीटते थे. इस दौरान आरोपियों ने ड्राइवर के रिश्तेदारों को वीडियो कॉल कर पिटाई का यह कांड दिखाया. पीड़ित के परिवार वालों ने यह वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया. जिसके आधार पर पीड़ित ने बस्तर के बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई . पीड़ित ड्राइवर ने कबाड़ कारोबारी पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनके ऊपर पेशाब भी की.
पीड़ित ने बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कबाड़ कारोबारी ने उसके ऊपर पहले गैरकानूनी तरीके से तांबा और पीतल के परिवहन का आरोप बनाया. जब वह नहीं माना तो उसे जगदलपुर में अपने फॉर्म हाउस पर ले गए. वहां ले जाकर उसे निर्वस्त्र किया और उसकी बेल्ट से पिटाई की गई. पीड़ित ड्राइवर यूपी के कौशांबी का रहने वाला है.
पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने आगे बताया कि जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी सभी आरोपी मुझे हैदराबाद ले कर चले गए. यहां भी मेरे सात बीच सड़क पर मारपीट की गई. उसके बाद जब बोधघाट थाना प्रभारी का मुझे फोन आया तो आरोपियों ने मुझे चाकू अड़ाकर धमकाया. तब डर के मारे मैंने पुलिस से झूठ बोल दिया. आरोपियों के कहने पर मैंने सच्चाई नहीं बताई. आरिपियों ने उसके बाद मुझे 27 जुलाई को हैदराबाद और बस्तर के बीच जंगल में थोड़ दिया. मैं जान बचाकर वहां से भागा. फिर घर से इलाज कराकर आया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
जगदलपुर पुलिस का बयान: इस केस में जगदलपुर पुलिस के सीएसपी अमित देवांगन ने जानकारी दी कि पीड़ित के परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद बोधघाट पुलिस ने इसकी तस्दीक की. तस्दीक के दौरान पीड़ित के मोबाइल में बातचीत के दौरान डर की वजह से सब कुछ ठीक रहना बताया. आरोपियों की तलाश की जानकारी लगते ही आरोपियों ने पीड़ित को छोड़ दिया. जिसके बाद पीड़ित अपने गांव लौट गया. और अपना इलाज करवाकर वापस परिजनों के साथ थाना पहुंचा.
पीड़ित ने 2 अगस्त को शिकायत की. उसमें हत्या करने का आरोप उसने लगाया है. हमने भारतीय न्याय संहिता धारा 140/2, 309/6, 133 व आर्म्स एक्ट 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है- अमित देवांगन, सीएसपी, जगदलपुर
पूरी घटना समझिए?: यूपी के कौशांबी निवासी ड्राइवर ने बताया कि वह बीते 10 साल से जगदलपुर में भुवन कबाड़ी के यहां काम करता था. इन 10 साल में कोई दिक्कत नहीं. जबसे भुवन कबाड़ी के बेटे ने कारोबार संभाला तो उसके बाद से स्थिति बिगड़ने लगी. इसलिए मैं काम छोड़कर चला गया था. 25 जुलाई को कबाड़ी दुकान के संचालक नितिन साहू ने मुझे फोन किया और बस्तर बुलाया. उसके बुलाए जाने पर मैं बस्तर आ गया. उसके बाद वह मुझसे गैर कानूनी रूप से सामान के परिवहन का दवाब बनाने लगा.
उसने मुझसे कहा कि तुमको गाड़ी लेकर जाना है. इसमें तांबा और पीतल लोड है. उसके ऊपर दूसरे कबाड़ लोड है. मैंने जब गाड़ी ले जाने से मना किया तो नितिन साहू मुझे अपने फार्म हाउस ले गया. वहां 2 युवक और थे. उसके बाद उसने मुझे निर्वस्त्र किया और मुझे नचा नचा कर पीटा. तीन घंटे तक पिटाई की और मेरे ऊपर पेशाब कर दिया- पीड़ित ड्राइवर