दिल्ली के आसमान में गूंजा धमाका
नई दिल्ली/सोमवार /10 नवंबर/अटल हिंद ब्यूरो/एजेंसी
राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास स्थित मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ.(DELHI RED FORT CAR BLAST) इस घटना में कम-से-कम 8 लोगों की जान गई और 24 अन्य घायल हुए हैं. घायलों को पास के लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट धीमी गति से चल रही एक i20 कार में हुआ, जिसकी चपेट में नज़दीक की कई गाड़ियां भी आ गयीं. इस कार पर हरियाणा की नंबर प्लेट थी. गौरतलब है कि इस विस्फोट के चौबीस घंटे पहले पुलिस ने फरीदाबाद से 2,900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया था. पुलिस के अनुसार, इस जब्ती की कड़ी कश्मीर के एक डॉक्टर से जुड़ती है. अमोनियम नाइट्रेट का प्रयोग दुनिया भर के आतंकी विस्फोटों में अक्सर हुआ है.
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पास खड़ी कई कारें और ऑटो रिक्शा आग की लपटों में झुलस गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां हिल गईं. धमाके की आवाज करीब दो किलोमीटर दूर आईटीओ तक सुनाई दी.

घटनास्थल की तस्वीरों में विस्फोट के बाद जलती कारों से उठता धुआं और मौके पर फैला अफरातफरी दिखाई दी. धमाका इतना जोरदार था कि कई मीटर दूर खड़ी गाड़ियों की खिड़कियां चकनाचूर हो गई.
दिल्ली पुलिस ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया है. एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और विस्फोट के कारणों की जांच जारी है. विस्फोट के कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में बम की संभावना को नकारा नहीं गया है.
प्रभावित क्षेत्र व हालात
घटना पुरानी दिल्ली के व्यस्त इलाके में हुई, जहां पर्यटन, मेट्रो व सड़क-यातायात की वजह से लगातार भीड़ रहती है. फायर सर्विस ने मिनटों में सात फायर टेंडर भेजे और आग को काबू में किया. मेट्रो स्टेशन गेट 1 व 4 से आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है.

दिल्ली देश की राजधानी है — यहाँ संसद, सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के मुख्यालय स्थित हैं। ऐसे में इस तरह का विस्फोट होना गंभीर सुरक्षा चूक को दर्शाता है। यह तथ्य और भी चिंताजनक है कि धमाका सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुआ — यानी एक ऐसे संस्थान के पास, जो स्वयं देश की सबसे सशक्त अर्धसैनिक बल से जुड़ा हुआ है। यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि जब सुरक्षा बलों की चौकी के पास ऐसी घटना हो सकती है, तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है? दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अब केवल प्रतिक्रियात्मक नहीं बल्कि प्रो-एक्टिव रणनीति अपनानी होगी — यानी घटना के बाद नहीं, बल्कि पहले से ऐसे संकेतों को पहचानना और निष्क्रिय करना होगा।
दिल्ली में धमाके बाद प्रदेश के सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर नेशनल हाईवे 44 पर वाहनों की चेकिंग के लिए सोनीपत पुलिस ने नाका लगाया गया है और दिल्ली से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग हो रही है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने खुद चेकिंग की कमान संभाली है.सोनीपत शहर से लेकर नेशनल हाईवे के साथ दिल्ली को जोड़ने वाले रास्तों पर पुलिस तैनात की गई हैं. सोनीपत में पुलिस कमिश्नर ममता सिंह की अगुवाई में सोनीपत बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया गया और सोनीपत दिल्ली कुंडली बॉर्डर पर भी कुंडली प्रभारी सेठी मलिक ने मोर्चा संभाला हैं. जिले में होटल और रेस्ट हाउस की चेकिंग के लिए भी आदेश दिए गए हैं. सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने बताया कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सोनीपत शहर में सभी जगह पर चेकिंग की जा रही है, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं नेशनल हाईवे 44 पर भी बॉर्डर पर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा सभी होटल और रेस्ट हाउस के भी चेकिंग की जाएगी और इसी के अलावा कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के बाद दिल्ली व पड़ोस के राज्यों, हरियाणा और उत्तर प्रदेश, में सुरक्षा-चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस व फोरेंसिक टीम आगामी 24-48 घंटों में धमाके की तकनीकी व कथित आतंकी कड़ी को लेकर विशेष जांच करेगी.
वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं ने धमाके में मृतक लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं
दिल्ली धमाके मामले में दो लोग हिरासत में
लाल किला विस्फोट के मामले में कम से कम दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. सलमान और देवेंद्र नाम के इन दोनों लोगों के पास पहले वह कार थी जिसमें सोमवार को दिल्ली के चांदनी चौक में विस्फोट हुआ था. पुलिस ने सोमवार रात बताया कि आगे के सुराग जुटाने के लिए कार की बिक्री का विस्तृत इतिहास खंगाला जा रहा है. इससे पहले लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज़ किया था.
350 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद
हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू पुलिस ने एक डॉक्टर के घर से करीब 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट, पिस्टल, वॉकी-टॉकी और केमिकल बरामद किए. डॉक्टर ने कमरा किराए पर लिया था. यह कार्रवाई अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) से जुड़ी जांच के तहत हुई. अदील अहमद राथर (अनंतनाग निवासी) और मुज़म्मिल शकील (पुलवामा निवासी) को सहारनपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ सहयोग किया
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट और हथियार फरीदाबाद तक कैसे पहुंचे और इन डॉक्टरों की आतंकियों से क्या सटीक भूमिका थी. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कई राज्यों में फैले नेटवर्क की संभावना जताई जा रही है और एजेंसियां इसके तार कश्मीर घाटी, यूपी और हरियाणा तक तलाश रही हैं.


