पुलिस ने सुलझाई ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
मृतका के भाई के दोस्त ने गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया
मृतका के भाई को दी सूचना फिर एक खण्डहर में शव को छुपा दिया
युवती की हत्या करने के दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले
मृतका की पहचान सुशीला निवासी गांव बाबसा, जिला ऐटा यूपी के रूप में हुई
आरोपी की पहचान रविन्द्र व पुष्पेंद्र उत्तर-प्रदेश के रूप में की गई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 20 दिसम्बर। गुरुग्राम पुलिस द्वारा 13 दिसंबर 2025 को पंचगांव से पाड़ा रोड़ पर खण्डरनुमा ईंट व टीनों की झुग्गी में मिले एक युवती के शव की जांच करते हुए युवती की हत्या किए जाने का खुलाशा किया । इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करके इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। 13 दिसंबर को पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना ग्वालियर गांव के नजदीक पंचगांव से पाडा रोड़ पर खण्डरनुमा ईंट व टीनों की झुग्गी में एक लड़की का शव पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए उपरोक्त स्थान पर पहुँची जहां सड़क से थोड़ी दूर खाली जमीन जिसमें ईट व लोहे की टिन की झुग्गी में एक अज्ञात लड़की का शव पड़ा हुआ मिला, जिसके गले में चोट का निशान था। थाना प्रबन्धक, सीन-ऑफ-क्राईम, डोग स्कार्ड व फिंगर प्रिंट की टीमों द्वारा घटनास्थल व शव का निरीक्षण किया गया तथा शव की शिनाख्त व व कार्यवाही के लिए मॉर्चरी रखवाया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक घटनास्थल पर उपस्थित एक व्यक्ति (जिसने उपरोक्त शव की सूचना पुलिस को दी थी) ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि 13 दिसंबर को इसे पता चला कि पाड़ा-तावडु जाने वाली सड़क धीरज ट्रेड्रस से थोड़ा पहले खाली पड़ी जमीन में पुरानी खण्डहर टीनो की झुग्गी में किसी लड़की का शव पड़ा है। इसने जाकर देखा तो वहां पर एक लड़की मृत अवस्था में पड़ी थी। जिसके गले पर चोट का निशान था, जिसको देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात द्वारा उसकी हत्या करके शव को यहां लाकर डाल दिया। मृतक लडकी के दाहिने हाथ कि कलाई पर गुड़िया नाम लिखा हुआ था। इसने अपने तौर पर व पुलिस ने भी की पहचान की कौशिश को लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना मानेसर में अभियोग धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता में अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मृतका की पहचान के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों के परिणामस्वरूप मृतका को पहचान सुशीला (उम्र-19 वर्ष) निवासी गांव बाबसा, जिला ऐटा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा मानेसर व निरीक्षक सतेन्द्र, प्रबन्धक थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने उपरोक्त अभियोग में संयुक्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 02 आरोपियों को शनिवार को रामपुर चौक, गुरुग्राम से काबू करके इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान 1. रविन्द्र (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव बाबसा, जिला ऐटा (उत्तर-प्रदेश) व 2. पुष्पेंद्र (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव एत्मादपुर, जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी रविन्द्र गुरुग्राम में निजी होटल में कुक का काम करता है व आरोपी पुष्पेन्द्र गुरुग्राम में टायर की शॉप पर हेल्पर का काम करता है। उपरोक्त अभियोग में मृतका आरोपी रविन्द्र उक्त की बहन थी। आरोपी रविन्द्र को पता चला कि इसकी बहन किसी लड़के के साथ विवाह करना चाहती है तो यह उसे गुरुग्राम से गांव बाबसा, उत्तर-प्रदेश लेकर चला गया। दिनांक 01 दिसंबर 2025 को इसकी बहन सुशीला गांव बाबसा से भागकर गुरुग्राम आ गई। दिनांक 09 दिसंबर 2025 को यह अपनी बहन सुशीला से मिला और घर जाने की बात कही तो वह उसके साथ नहीं गई तो आरोपी रविन्द्र ने अपने साथी पुष्पेन्द्र (उपरोक्त आरोपी) को बताया कि इसकी बहन बिना परिवार की मर्जी के एक लड़के से शादी करना चाहती है तो इन दोनों ने (आरोपी रविन्द्र व पुष्पेन्द्र) ने सुशीला की हत्या करने की योजना बनाई। योजनानुसार पुष्पेन्द्र ने सुशीला को दिनांक 10 दिसंबर 2025 को बोला कि यह उसकी (सुशीला) की शादी उसी के प्रेमी के साथ करवा देगा और ऐसा कहकर सुशीला को अपने विश्वास में लिया तथा रामपुरा चौक के पास से पुष्पेन्द्र सुशीला को अपने साथ बाईक पर बैठाकर गांव ग्वालियर नजदीक पंचगांव रोड़, गुरुग्राम में बने खंडहरों में ले गया। और फिर चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, फिर पुष्पेन्द्र ने फोन रविन्द्र को बुलाया व दोनों ने मिलकर सुशीला के शव को उपरोक्त स्थान पर फेंक दिया।
Add A Comment


