परिणाम का पोस्टमार्टम
कम से कम दो और अधिकतम 600 वोट से हार- जीत का रहा अंतर
आधा दर्जन उम्मीदवारों के बीच हार – जीत का अंतर 100 वोट से कम रहा
पटौदी जाटोली मंडी परिषद में 31815 मतदाताओं के द्वारा किया मतदान
वार्ड 16 में इकरार की लीड 2 वोट और नो में उषा देवी की लीड 600 वोट
फतह सिंह उजाला
पटौदी । मुकाबला किसी भी प्रकार का हो। प्रतिद्वंदियों के बीच हार जीत तो निश्चित ही होती है। किसी वजह से मैदानी मुकाबला बराबरी पर रहे तो सिक्का उछाल कर भी हार जीत का फैसला किया जाता है। मुकाबले में परिणाम और परिणाम में हार जीत के आंकड़े को लेकर जिज्ञासा सभी में बनी रहती है। हार जीत में संख्या बल का आंकड़ा ही फिर विश्लेषण की बिसात पर बिछाया जाता है। पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव में भी विभिन्न प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबले में बेहद रोचक परिणाम सामने आए हैं। कहीं हार जीत का अंतर केवल मात्र दो वोट का है । तो कहीं पर यह संख्या 600 वोट भी पहुंच गई है। आधा दर्जन ऐसे विजेता उम्मीदवार हैं, जिनकी जीत का मार्जिन 100 वोट से भी कम दर्ज किया गया है।
वार्ड नंबर 16 में पूर्व पार्षद इमरान और इकरार के बीच रोचक मुकाबले में इकरार को 402 वोट मिले। प्रतिद्वंदी पूर्व पार्षद इमरान खान को 400 वोट ही मिल सके। इस प्रकार यहां पर सबसे निकटतम हार जीत का अंतर केवल मात्र दो वोट का ही रहा है। वार्ड नंबर 12 में रेखा और निशा यादव के बीच आमने-सामने का मुकाबला रहा । यहां पर रेखा ने 317 वोट लेकर अपनी प्रतिद्वंद्वी निशा यादव को मिले 312 वोट के मुकाबले 5 वोट से परास्त किया है । वार्ड नंबर 18 में पटौदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल और पूर्व पार्षद संगीता के पति हंसराज सपड़ा के बीच भी सांस रोकने वाला मुकाबला बना रहा। चंद्रभान सहगल को 886 वोट मिले और हंसराज सपड़ा को 877 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। इस प्रकार यहां हर जीत का फैसला 9 वोट की संख्या पर हुआ है । वार्ड नंबर 19 में महिला उम्मीदवार सुमन को 442 वोट मिले और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार रेनू बाला को 408 वोट मिले। इस प्रकार यहां 34 वोट से सुमन को जीत मिली है। वार्ड नंबर 13 से पूर्व पार्षद मनोज कुमार और पूर्व पार्षद पति ब्रह्मदत दोचानीय के बीच टक्कर बनी रही। यहां पर मनोज कुमार ने 957 वोट लेकर ब्रह्मदत्त को मिले 897 वोट के मुकाबले 60 वोट से हराकर जीत अपने नाम दर्ज करवाई। वार्ड नंबर 4 में उम्मीदवार पिंकी को 703 वोट मिले और मुकाबले में सुमित कुमारी को 634 वोट मिले । यहां हर जीत का अंतर 69 वोट दर्ज किया गया है। वार्ड नंबर 11 में भाजपा पदाधिकारी शेर सिंह और कुलदीप सिंह के बीच भी रोचक मुकाबला देखने के लिए मिला। भाजपा के शेर सिंह को 682 वोट मिले । वहीं कुलदीप सिंह ने 775 वोट लेकर शेर सिंह को 93 वोट से पराजित किया है।
जाटोली कहे जाने वाले क्षेत्र में रवि चौहान को 848 वोट मिले। मुकाबले में भारत सिंह नंबरदार को 447 वोट मिलने से यहां पर हार जीत का अंतर 401 वोट दर्ज किया गया। वार्ड नंबर 2 में किशन कुमार को 668 वोट मिले और पूर्व पार्षद रिंकू को 378 वोट ही मिल सके। यहां पर किशन कुमार 290 वोट से जीतने वालों में शामिल है । वार्ड तीन में मनोज कुमारी को 1049 वोट प्राप्त हुए । जबकि मुकाबले में उम्मीदवार अंजू को 464 वोट प्राप्त होने के बाद हार जीत का अंतर 585 वोट का रहा है । हॉट सीट वार्ड नंबर 5 में पहली बार चुनाव लड़ रहे राकेश कुमार बबल ने 1051 वोट प्राप्त किया। मुकाबले में भाजपा के उम्मीदवार और कई बार के पूर्व पार्षद अनुभवी नेता अशोक सोनी 649 वोट ही प्राप्त कर सके । यहां अशोक सोनी के खाते में 402 वोट की पराजय दर्ज की गई । वार्ड नंबर 6 में पूर्व सरपंच अमित शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुभाष चंद्र को जबरदस्त मुकाबला दिया । अमित शर्मा ने 511 लोगों का समर्थन जुटा , मुकाबले में सुभाष चंद्र केवल मात्र 208 वोट ही प्राप्त कर सके । अमित शर्मा यहां 303 वोट से जीतने में सफल रहे हैं। पूर्व पार्षद नीरू शर्मा भाजपा उम्मीदवार को वार्ड नंबर 7 में 838 वोट प्राप्त हुए । उनके मुकाबले में उम्मीदवार रेखा को कुल 377 वोट मिले और हार जीत का अंतर 461 वोट का दर्ज किया गया।Post-mortem of civic election results
सबसे हॉट सीट माने गए वार्ड नंबर 8 में पूर्व पार्षद आनंद भूषण छोटे और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद राजेंद्र गुप्ता के बीच भी मुकाबला लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय बना रहा। यहां पर आनंद भूषण ने पहले ही बार 835 वोट प्राप्त कर भाजपा की राजेंद्र गुप्ता को मिले 474 वोट के मुकाबले 361 वोट से हराने का काम किया है । वार्ड नंबर 10 में पिंकी को 479 वोट मिले और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार गीता को 330 वोट मिलने से यहां हार जीत का अंतर 149 वोट दर्ज किया गया है । वार्ड नंबर 14 में भी पटोदी नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन राधेश्याम मक्कड़ भाजपा उम्मीदवार और पूर्व पार्षद अशोक शर्मा के बीच मुकाबला पर सभी की नज़रें लगी रही। यहां पर राधेश्याम मक्कड़ को 446 वोट मिले और अशोक शर्मा को 315 वोट प्राप्त हो सके, हार जीत का अंतर 131 वोट का रहा है । वार्ड नंबर 15 में स्थानीय राजनीति में सक्रिय परिवार से ही बेगम गुलनाज और पूर्व पार्षद कैलाश चंद के बीच मुकाबला हुआ । यहां पर बेगम गुलनाज ने 209 वोट अधिक लेकर जीत अपने नाम दर्ज की। वार्ड नंबर 17 में पूर्व पार्षद बीजेपी उम्मीदवार मुनफेद अली को 787 वोट मिले। जबकि मुकाबले में अश्वनी कुमार 469 वोट ही प्राप्त कर सके । इस प्रकार यहां अश्वनी कुमार 318 वोट से चुनाव हार गए। वार्ड नंबर 21 में हरिश्चंद्र को 441 वोट तथा मुकाबले में चेतराम को 330 वोट मिलने से हार जीत का अंतर 138 वोट रहा है। वार्ड नंबर 22 में भाजपा के उम्मीदवार अनिल कुमार को 545 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ। मुकाबले में सत्ता पक्ष समर्थक ही सत्यनारायण को 422 वोट ही प्राप्त हो सके। इस प्रकार यहां सत्यनारायण 123 वोट से चुनाव हारने वालों में शामिल हो गए हैं।
Add A Comment