अभिनेत्री शनाया शर्मा को सांसद मनोज तिवारी और अमीषा पटेल ने किया पुरस्कृत
अटल हिन्द ब्यूरो
नई दिल्ली: राजधानी में आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक और सम्मान समारोह में प्रसिद्ध अभिनेत्री शनाया शर्मा को प्रतिष्ठित ‘दिल्ली स्टार अवार्ड 2025’ से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें संस्था अधिकार मंच द्वारा आयोजित 25वें ‘ग्रैंड ऑनर सेरेमनी’ के दौरान प्रदान किया गया।
शनाया शर्मा को यह पुरस्कार मनोरंजन जगत में उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रभावशाली उपस्थिति के लिए दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद (उत्तर-पूर्वी दिल्ली) एवं वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार तिवारी, बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल और स्पेशल सीपी (इंटेलिजेंस डिवीजन), दिल्ली पुलिस, मनीष कुमार अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
समारोह में शनाया शर्मा को बतौर ‘सेलिब्रिटी गेस्ट’ आमंत्रित किया गया था, जहाँ उनकी कला के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की गई।
समारोह की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें दिल्ली के शीर्ष राजनैतिक और प्रशासनिक नेतृत्व ने शिरकत की। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में रेखा गुप्ता (दिल्ली मुख्यमंत्री), प्रवेश वर्मा (जल संसाधन मंत्री, दिल्ली), आशीष सूद (शिक्षा मंत्री, दिल्ली ) और अरविंदर सिंह लवली (विधायक, दिल्ली विधानसभा) शामिल रहे।
सम्मान ग्रहण करने के उपरांत, शनाया शर्मा ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“मैं संस्था अधिकार मंच की तहे दिल से आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस ऐतिहासिक 25वें सम्मान समारोह का हिस्सा बनाया। सतेंद्र त्रिपाठी और उनकी पूरी टीम के अथक प्रयासों को मेरा सलाम, जिनकी वजह से यह भव्य कार्यक्रम सफल हो सका साथ ही सीएम, परवेश वर्मा और अन्य के साथ मंच साझा करने का अच्छा अनुभव रहा। ”
विशेष आयुक्त मनीष कुमार अग्रवाल और सांसद मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से शनाया की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन संस्था अधिकार मंच द्वारा कला और समाज सेवा को प्रोत्साहित करने के संकल्प के साथ हुआ।


