कैथल के सुनार एकजुट हुए
कैथल /28 जून /अटल हिन्द
कैथल के सर्राफा बाजार में दुकानदारों ने एक साथ अपनी- अपनी दुकानें बंद कर दी। कारण, एक दुकान के मालिक ने किरायेदार सर्राफ को उसकी दुकान से निकाल दिया। दुकान में रखा सारा सामान भी सड़क पर रख दिया। जब किरायेदार ने अन्य दुकानदारों से इस बारे में बातचीत की तो सभी ने विरोध स्वरूप अपनी- अपनी दुकानें बंद कर दी। दुकानदारों ने कहा कि इस प्रकार की जबरदस्ती आज एक दुकानदार के साथ हुई है, कल दूसरों के साथ भी हो सकती है।
दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि दुकान के मालिक ताराचंद ने उसकी दुकान से सामान बाहर निकलवा कर गली में रख दिया। जिस समय सामान बाहर निकाला गया, उस समय करीब 15 लोग बाहर खड़े थे। उसने, दुकान मालिक से कहा था कि वह दूसरी दुकान मिलते ही दुकान खाली कर देगा। वह समय पर दुकान का किराया भी दे रहा है। दुकान से सामान बाहर निकाले जाने के कारण उसका कुछ सामान भी खो गया है।
प्रधान बोले- भरपाई की जाए
अखिल हरियाणा स्वर्णकार संघ के कैथल प्रधान पवन कुमार ने बताया कि कल, जिस तरीके से एक सुनार की दुकान बंद करवाई गई, यह सही नहीं है। बाहर से लोगों को बुलाकर दुकान खाली करवाना गलत है। इससे दुकानदार को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाए। इस मामले में सभी सर्राफ सुरेश के साथ हैं।
दुकान खाली करवाने की मांग
वहीं, दुकान के मालिक ताराचंद ने बताया कि सुरेश ने उसकी दुकान पर कब्जा कर रखा है। उसने इस बारे में पंचायत भी की, लेकिन किरायेदार उसकी दुकान खाली नहीं कर रहा है। उसने सर्राफा बाजार के दुकानदारों से बातचीत के बाद ही दुकान खाली करवाई है। दुकान मालिक ने किरायेदार के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि लोगों की सहमति से ही सामान बाहर रखा है। किरायेदार ने 2019 में दुकान ली थी। दुकान मालिक ने उसकी दुकान खाली करवाने की मांग की है।