आरोपियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम
मृतक की पहचान बलजीत पुत्र कुंदन हयातपुर के रूप में की गई
यह घटना 18 मार्च मंगलवार शाम के समय की बताई गई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 18 मार्च । 18 मार्च मंगलवार को सांय करीब 04 बजे बलजीत (उम्र 50 वर्ष) पुत्र कुंदन निवासी गाँव हयातपुर पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । जिस समय हमलावरों के द्वारा फायरिंग की गई उस समय बलजीत गांव हयातपुर में बाबा जोतराम चौक के नजदीक अपने कार्यालय में लेटा हुआ था। इस समय अचानक पहुंचे 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बलजीत और उसके साथी रविन्द्र (उम्र 27 वर्ष) निवासी गाँव हयातपुर पर गोलियां चलाई गई । अचानक इस प्रकार हुए हमले और गोलियां चलने की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया।
जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक उपरोक्त दोनों व्यक्ति गोलियां लगने के कारण घायल हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। उपचार के दौरान घायल बलजीत की मौत हो गई और रविन्द्र उपचाराधीन है। मृतक के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मामले में मृतक बलजीत झज्जर में शराब का ठेकेदार है और झज्जर में ही शराब के अन्य ठेकेदार द्वारा शराब के काम को लेकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है।
बताया गया है कि हमलावर जिनकी संख्या दो थी वह दो पहिया वाहन पर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध मामले की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है । जिन्हें काबू करने के लिए गुरुग्राम पुलिस की विशेष टीमें भी गठित की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
Add A Comment