कैथल 4 जुलाई /अटल हिन्द ब्यूरो
अमरगढ़ गामड़ी में एक दुकानदार मुकेश सैनी (40) जो ट्रक चालक के रूप में काम करता था, लेकिन बाद में उसने टायर पंचर की दुकान शुरू कर दी थी ने दो लोगों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले उसने एक मिनट का वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया वीडियो में मुकेश कहता सुना गया कि लोगों ने उसे बहुत परेशान कर दिया है। अब आत्महत्या के अलावा उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा।
सोशल मीडिया में जारी वीडियो में मुकेश ने कहा- राम राम सभी को, आज ऐसा बुरा टाइम आ गया है कि मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया हूं। राजकुमार मिस्त्री ने और विजय सैनी ने मिलकर मेरे साथ ऐसा खेल खेला, जिससे मैं आज अपने छोटे-छोटे बच्चों और परिवार का साथ छोड़कर मरने पर मजबूर हूं। तंग आ गया हूं मैं, महीने में चार-चार पांच-पांच बार कोर्ट की तारीख भोगते हुए। राजकुमार सैनी ने और विजय सैनी ने मेरी गाड़ी भी खा गए, पैसा भी खा गए और चेक लगा दिया मेरे ऊपर। आज पांच साल से मैं केस भुगत रहा हूं। मैं आज अपनी जिंदगी को खत्म करने जा रहा हूं।
। इसके बाद घर जाकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस जांच के अनुसार, मुकेश सैनी ने तीन जुलाई को अपने घर में जहर खा लिया। इससे पहले उसने मोबाइल से अपना वीडियो रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार राजकुमार सैनी और विजय सैनी को ठहराया है।
थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि मृतक के पिता जिले सिंह की शिकायत पर राजकुमार व विजय सैनी के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक का आरोपियों से पैसों का विवाद था। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।