एयर होस्टेस से रेप का मामला, आरोपी अस्पताल का ही कर्मचारी निकला
आरोपी इसी हॉस्पिटल में पीछले 05 महीनों से कर रहा था टेक्निशियन की नौकरी
हॉस्पिटल स्टॉफ से पूछताछ, तथ्यों के अवलोकन/जांच से आरोपी की पहचान
आरोपी की पहचान दीपक निवासी बिहार के रूप में की गई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 18 अप्रैल । सोमवार 14 अप्रैल को एक महिला द्वारा पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को इसके साथ यौन-उत्पीङन किए जाने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत पर पुलिस थाना सदर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया । इस मामले की की संगीनता को मध्यनजर रखते हुए विकास कुमार अरोड़ा पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने विशेष पुलिस टीम गठित करके आरोपी की पहचान करने व उसको गिरफ्तार करने के आदेश दिए। पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार डॉ अर्पित जैन पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई। जिसमें पुलिस की अलग-अलग कुल 08 टीमों को विशेष दिशा-निर्देश देकर उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया गया।Rape accused arrested after CCTV footage investigation
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक डॉ अर्पित जैन पुलिस आयुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम की सुपरविजन में गठित की गई अलग-अलग 08 पुलिस टीमों द्वारा यशवंत एसीपी सदर डॉ कविता एसीपी सीएडबब्लयू , निरीक्षक सुनील कुमार , महिला/निरीक्षक गीता ( महिला थाना पश्चिम), निरीक्षक अमित कुमार (इंचार्ज सीआईए सैक्टर-40) व महिला/सहायक-उप-निरीक्षक सोनिका (अनुसन्धान अधिकारी थाना सदर), गुरुग्राम के नेतृत्व कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित विभिन्न जानकारी एकत्रित की गई। गठित की गई इन पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त अभियोग का अनुसन्धान करते हुए हॉस्पिटल में लगे 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई व हॉस्पिटल के स्टॉफ से उपरोक्त वारदात के बारे में पूछताछ की गई।
पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को मध्यनजर रखते हुए प्रत्येक एंगल से अनुसन्धान किया गया व वारदात से सम्बन्धित बहुत सारी सूचनाएं/जानकारी एकत्रित की, जिनके परिणामस्वरूप उपरोक्त अभियोग में पीड़िता/शिकायतकर्ता के साथ यौन-उत्पीड़न की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जिस पर आगामी कार्यवाही करते हुए आरोपी को शुक्रवार को थाना सदर, गुरुग्राम के क्षेत्र से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गाँव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई।आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पिछले 05 महीनों से हॉस्पिटल मे आईसीयू में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।
पुलिस टीम द्वारा आगमी कार्यवाही के लिए आरोपी को शनिवार को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा।
Add A Comment