AtalHind
कैथलटॉप न्यूज़राजनीतिहरियाणा

सुरभि गर्ग ने  शपथ ग्रहण समारोह में कैथल की जनता  नहीं बुलाई   ?या नहीं आई  ,बीजेपी नेताओं का रहा जमघट 

सुरभि गर्ग ने  शपथ ग्रहण समारोह में कैथल की जनता  नहीं बुलाई   ?या नहीं आई  ,बीजेपी नेताओं का रहा जमघट

बीजेपी नेताओं  ने माना कैथल में नहीं हुआ विकास ,जनता कई वर्षों से परेशानी झेल रही थी ,चेयर पर्सन सुरभि गर्ग के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे।

कैथल(अटल हिन्द/राजकुमार अग्रवाल ) स्थानीय सचिवालय के सभागार में एसडीएम नवीन कुमार ने  स्थानीय सरकार शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित कैथल नगर परिषद की चेयर पर्सन सुरभि गर्ग व अन्य 31 नगर परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई

शपथ ग्रहण समारोह के बाद चेयरपर्सन तथा अन्य सदस्यों ने डीसी डॉ संगीता तेतरवाल से भेंट की इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने कहा कि शहर की सरकार चुनी जा चुकी है चेयर पर्सन वह सभी सदस्य बिना किसी मतभेद के शहर में विकास की योजना बनाएं उपायुक्त ने कहा कि लाइट्स ,आवारा पशु ,सफाई ,(गंदगी के बड़े -बड़े ढेर )आदि की समस्या को प्राथमिकता से दूर करें ताकि कैथल वासियों को बेहतरीन माहौल मिल सके ,

जिला उपयुक्त ने कहा की  इन सभी समस्याओं के समाधान में जिला प्रशासन नगर परिषद हाउस से पूरा सहयोग करेगा। चेयरपर्सन सुरभि कर व सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में 25 वार्ड के निर्वाचित सदस्य अवनीश गुप्ता ने अंग्रेजी में बाकी 30 सदस्यों ने हिंदी में शपथ ली.

 

कैथल की स्थानीय सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के सांसद नायब सिंह सैनी बीजेपी विधायक लीलाराम बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कैथल की जनता द्वारा चुनी गई चेयर पर्सन सुरभि गर्ग  कुर्सी पर बैठाया और चेयरपर्सन को बधाई दी

साथ ही इन बीजेपी नेताओं ने कहा कि अब होगा कैथल का विकास और कैथल के लोग विश्वास बना कर रखेंगे जो दिक्कत कैथल के लोग कई वर्षों से जेल रहे थे उन समस्याओं से निजात मिलेगी

लेकिन एक बात का उल्लेख करना भी जरूरी है इन बीजेपी नेताओं ने कहा कि कैथल की जनता कई वर्षों से समस्याओं से जूझ रही है जबकि पिछले सात-आठ सालों से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है बावजूद इसके समस्याएं क्यों है यानी हरियाणा की बीजेपी गठबंधन सरकार में विकास हुआ ही नहीं  बीजेपी के नेता एमएलए सांसद भी मानते हैं कि हरियाणा सरकार में कोई काम नहीं हुआ उठा लोगों को परेशानियां ही झेलनी पड़ी है

Advertisement

अगर यही वास्तविकता है तो फिर सुरभि गर्ग को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जैसा कि कैथल जिले के हालात दर्शा  रहे हैं कि पूर्व कांग्रेस सरकार के बाद जब से हरियाणा में बीजेपी जेजेपी  गठबंधन की सरकार बनी है विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी उल्टा शहर बीते उन  दिनों की याद दिला रहा है

जब कैथल का कोई नाम तक नहीं जानता था और यही बात आज बीजेपी के सांसद नायब सैनी एमएलए लीलाराम और अन्य नेताओं ने यह कहकर साबित कर दी कि कैथल में कोई विकास नहीं हुआ और कैथल के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह की सबसे खास बात यह रही की कैथल  स्थानीय सरकार (चेयर पर्सन सुरभि गर्ग सहित सभी निर्वाचित सदस्य भी कैथल की जनता से दूर थे )यानी को बीजेपी नेताओं ने अपने कब्जे में कर रखा था, यही नहीं कैथल नगर परिषद का पहली बार कैथल की जनता ने चेयर पर्सन चुना और सुरभि गर्ग पर विश्वाश जताया लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में ऐसा नजारा देखने को मिला जहाँ मतदाता गायब थे यानी कैथल की जनता गायब थी ,या तो सुरभि गर्ग जीत की ख़ुशी में कैथल की जनता को न्यौता देना भूल गई या फिर कैथल की जनता का अभी से मोह खत्म हो रहा है। क्योंकि जिस तरह सचिवालय सभागार में बीजेपी कार्यकर्तों का जमघट था उस हिसाब  रहा था की कैथल की माननीय नव निर्वाचित चेयर पर्सन सुरभि गर्ग को सत्ता का नशा और मंत्री-संतरियों के बीच बैठना पसंद आने लगा है। खैर अभी और शुरआत है जनता सब जानती है और इस बीजेपी चेयर पर्सन के शपथ ग्रहण समारोह में तो सांसद और विधायक भी मान गए की बीते कुछ वर्षों से कैथल की जनता खासी परेशान रही है। इसलिए चेयर पर्सन महोदया को काटों  का ताज पहन तो लिया कब तक हीरों का ताज बन कर सर पर रहेगा या कैथल की जनता तय करेगी ना की आज के समारोह में मौजूद बीजेपी नेता ?

चेयरपर्सन व सदस्यों ने ली शपथ

सुरभि गर्ग के बाद इस सदस्यों  सुल्तान सिंह ,सीमा वर्मा ,सोनिया ,महेश कुमार, राजकली, प्रीति रानी, , परमजीत कौर ,निरंजन कुमार ,रोहन मित्तल, सुशीला शर्मा, बलजीत सिंह, ज्योति ,दीपक,शमशेर सिंह, रामफल, प्रवेश ,रामनिवास, सीमा देवी, रिंकू ,अनिल कुमार,राजेश कुमार ,रामबीर,, संतोष रानी, दिनेश गुप्ता, वीरेंद्र कुमार,  भारत भूषण ,मोहनलाल, राज, सोनिया धीमान ,व विकास शामिल है

Advertisement

Related posts

क्यों BJP के उन नेताओं को, जिनमें कुछ तो सांसद और मंत्री हैं, गिरफ़्तार नहीं किया गया जो खुलेआम गोली मारने के लिए अपने लोगों को उकसा रहे थे?

atalhind

पॉक्सो के लाखों मामले फ़ास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट में लंबित, क्यों हो रही है देरी और ज़िम्मेदार कौन?

editor

एमडीएन स्कूल के संचालक सुरेश की मौत,उचाना में तीन घंटे तक रहा जाम, पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम पहुंचे मौके पर

admin

Leave a Comment

URL