दिवाली से पहले ही आगजनी में बुझ गए चार जिंदा चिराग
घटना गुरुग्राम के सरस्वती एंक्लेव में बीती रात की बताई गई
कमरे में सो रहे चार युवकों को आग ने लिया अपनी चपेट में
मृतक सभी चारों युवक बिहार क्षेत्र के रहने वाले बताए गए
आज का कारण शॉर्ट सर्किट लेकिन घटना की जांच की जा रही
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । दिवाली के पर्व से पहले ही एक बेहद दिल जला देने वाले आगजनी के हादसे में चार जिंदा चिराग जिंदगी की जंग हार कर बुझ गए। यह घटना शुक्रवार/ शनिवार मध्य रात्रि को सरस्वती एंक्लेव के के ब्लॉक हवा महल के पास की बताई गई है। जैसे ही कमरे से आग की लपटे और धुआं देखा गया तो स्थानीय निवासियों के द्वारा सबसे पहले अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही निकटवर्ती पुलिस स्टेशन और फायर स्टेशन को सूचना दे दी गई । बताया गया है कि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, तब तक आग की चपेट में आए चारों युवक बुरी तरह से झुलसने के कारण दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने सभी मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कमरे में आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है।
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बिहार के रहने वाले युवक सरस्वती एनक्लेव के जे ब्लॉक हवा महल के पास ही एक बिल्डिंग में किराए पर रह रहे थे। पिछली रात यह सभी युवा के कमरे में सोए हुए थे। इसी दौरान अचानक आग लगी और देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया । कमरा बंद होने तथा आग के एकदम से कमरे में फैलने के कारण युवक अपना बचाव करने में असमर्थ रहे। सभी युवक आग की लपटों से घिरे हुए बुरी तरह से झुलस गए और दम घुटने के कारण मौके पर ही उनकी मौत होने की बात बताई जा रही है । मृतक चार जनों की पहचान नूर आलम, मोहम्मद मुस्ताक, साहिल और अमन के रूप में की गई है । बताया गया है कि इनमें से एक नाबालिक है और एक विवाहित है, यह सभी बिहार के ही रहने वाले बताए गए हैं।
स्थानीय आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारी और निवासियों के मुताबिक के आग पिछली रात को लगभग मध्य रात्रि 12:30 बजे के करीब देखी गई। इसी बिल्डिंग में एक कमरे में चार युवा और उनके परिजन दूसरे कमरे में सोए हुए थे। अचानक ही मध्य रात्रि में कमरे से आग की लपटे अनहोनी की आशंका को देखते हुए बिना देर किए स्थानीय लोगों ने सबसे पहले ही आग बुझाने के लिए प्रयास किया। लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई । इसी दौरान स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड जो की कुछ ही दूरी पर मौजूद है, इस हादसे के विषय में जानकारी दी गई। स्थानीय निवासियों का तो यहां तक कहना है कि फायर ब्रिगेड यदि समय रहते घटनास्थल पर पहुंचती तो कमरे में आग की लपटों से घिरे हुए लोगों को बचाए जाने की अधिक संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता । स्थानीय निवासियों के मुताबिक मृतकों में दो सगे भाई हैं और एक चचेरा भाई बताया गया है । इसके अलावा एक मृतक नाबालिक बताया जा रहा है । फिलहाल आग लगने के सही करण का पता नहीं लग सका है । इस मामले की जांच की जा रही है । आगजनी की घटना में चार युवकों की दर्दनाक मौत को लेकर स्थानीय निवासियों में दुख और पीड़ा का माहौल बना हुआ है।
Add A Comment