इंदौर। साइबर अपराधियों ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर के खाते से सवा पांच लाख रुपये निकाल लिए। ठग ने बैंक अधिकारी बनकर बात की और केवाइसी अपडेट करने के बहाने एपीके फाइल डाउनलोड करवा ली। आरोपित ने फोन हैक कर खाते से रुपये निकाल लिए। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक धोखाधड़ी रामेश्वर पुत्र राजबहादुर निवासी आस्था रेसीडेंसी शिवसिटी सिल्वर (राजेंद्र नगर) के साथ हुई है।
Add A Comment