भोपाल/30 जून 2025/अटल हिन्द ब्यूरो
मध्यप्रदेश के सागर ज़िले में एक सरकारी अस्पताल में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड(Murder in broad daylight in government hospitalMurder of a girl in a government hospital) ने पूरे राज्य को दहला दिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना एक नर्सिंग कॉलेज 23 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा पूजा अहिरवार (Girl’s throat cut in public)के साथ घटी, जिसका गला एक युवक ने अस्पताल के अंदर घुसकर काट दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और जब से वीडियो वायरल हुआ है, लोग सिहर उठे हैं।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
पूरे अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा गया कि युवक छात्रा के पास कुछ कहता है, फिर अचानक जेब से चाकू निकालकर गले पर वार करता है। छात्रा वहीं जमीन पर गिर जाती है और अस्पताल के बाकी स्टाफ घबराकर इधर-उधर भागते दिखाई देते हैं।
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गुस्से और डर का माहौल छा गया है। कई लोगों ने इसे “महिलाओं की सुरक्षा पर करारा तमाचा” बताया है।
कौन है आरोपी?
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी युवक का नाम राजेश कुशवाहा है, जो इसी इलाके का रहने वाला है और कथित तौर पर पूजा से एकतरफा प्रेम करता था। बताया जा रहा है कि पूजा ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिससे नाराज होकर उसने यह हत्याकांड अंजाम दिया।आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।
प्रशासन और सरकार की प्रतिक्रिया
घटना के बाद मध्यप्रदेश सरकार और सागर प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर घटना की निंदा की और कहा कि “दोषी को जल्द से जल्द सख्त सज़ा दी जाएगी।”
वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी सुरक्षा में चूक की बात स्वीकार की है और जांच के आदेश दे दिए हैं।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
पूजा के माता-पिता इस खबर से टूट गए हैं। पिता ने कहा,“हमने बेटी को पढ़ा-लिखाकर नर्स बनाने का सपना देखा था, लेकिन उसे अस्पताल में ही मार दिया गया।”
क्या है पूरा मामला?
घटना मध्यप्रदेश के सागर जिले के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से जुड़ी है। यहां 23 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा पूजा अहिरवार रोज़ की तरह इंटर्नशिप के लिए अस्पताल पहुंची थी। दोपहर करीब 12:45 बजे, एक युवक अस्पताल के भीतर घुसा और सीधे पूजा के पास पहुंचा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, युवक ने तेज धारदार हथियार से पूजा का गला काट दिया।
निष्कर्ष
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि महिलाओं की सुरक्षा आज भी गंभीर चुनौती है — चाहे स्कूल हो, कॉलेज, या अस्पताल। सवाल ये है कि जहां इलाज मिलना चाहिए, वहां अगर किसी लड़की की जान इस तरह ले ली जाए तो आम आदमी खुद को कहां सुरक्षित माने? इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी भारी आक्रोश है और लोग “फास्ट ट्रैक कोर्ट” में तुरंत सुनवाई की मांग कर रहे हैं।