कैथल /18 जुलाई/अटल हिन्द ब्यूरो
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अंबाला की टीम ने शुक्रवार शाम के समय पिछले पांच महीने से फरार चल रहे गुहला के पूर्व तहसीलदार मंजीत मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई एसीबी अंबाला के डीएसपी मुकेश जाखड़ के नेतृत्व में की गई। तहसीलदार पर रजिस्ट्री के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है। जबकि इस मामले में गुहला तहसील का क्लर्क पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने अमर सिटी कॉलोनी चीका जिला कैथल में 151 गज का प्लाट खरीदा था। इस प्लॉट की रजिस्ट्री वह अपनी भाभी के नाम करवाने के लिए मंजीत मलिक, तत्कालीन तहसीलदार गुहला, जिला कैथल से मिला। उसने उसको प्रदीप रजिस्ट्री क्लर्क, कार्यालय तहसील गुहला से मिलने के लिए कहा। जब वह आरोपी प्रदीप कुमार, रजिस्ट्री क्लर्क तहसील गुहला जिला कैथल से मिला तो आरोपी प्रदीप कुमार उपरोक्त द्वारा उसकी भाभी के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री करनेे की एवज में उससे 10 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की।
उपरोक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अंबाला ने आरोपी प्रदीप कुमार रजिस्ट्री क्लर्क तहसील गुहला जिला कैथल को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था व आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 6 दिनांक 18 फरवरी 2025 धारा 7 पीसी एक्ट 1988 व 61(2) बीएनएस थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अंबाला में दर्ज किया था।