जींद में पेड़ से टकराई बेकाबू कारः 3 युवक घायल, ढाबे पर खाना-खाकर पैसे दिए बिना भागे; पुलिस गाड़ी देकर घबराए
जींद/28 जून/ अटल हिन्द
एक ऑडी कार पेड़ से जा टकराई। जिसमें तीन युवक घायल हो गए। युवक ढाबे पर खाना खाकर रुपए दिए बिना ही भाग रहे थे, रास्ते में खड़ी पुलिस की गाड़ी को देखकर वह घबरा गए और हड़बड़ाहट में गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। युवकों को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कैथल जिले के काकौत गांव निवासी दिनेश अपने दो दोस्तों के साथ शनिवार सुबह पांच बजे के करीब कैथल रोड पर कंडेला गांव के पास जमींदार ढाबा पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी में बैठे-बैठे ही खाना ऑर्डर कर दिया। खाना खाते ही युवक खाने के पैसे दिए बिना ही गाड़ी भगा ले गए।
500 रुपए के करीब था खाने का बिल
खाने का बिल 500 रुपए के करीब हो गया था। कुछ दूर तक ढाबे का कर्मचारी गाड़ी के पीछे दौड़ा, लेकिन इसके बाद वापस लौट गया। कैथल रोड पर फ्लाईओवर से पहले पुलिस की ईवीआर खड़ी थी।
हालांकि यह सामान्य दिनों की तरह ही खड़ी थी और इस गाड़ी तक किसी तरह की कोई सूचना भी नहीं पहुंची थी। दिनेश ने सोचा कि पुलिस की गाड़ी उन्हें रोकने के लिए खड़ी है, इसलिए वह घबरा गया और कार से नियंत्रण खो बैठा। कार सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से जा टकराई और तीनों घायल हो गए।
पुलिस कर्मियों ने कार पेड़ से टकराते देखी तो तुरंत पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल पहुंचाया। बाद में पता चला कि तीनों पुलिस से बचने के चक्कर में ही हादसे का शिकार हो गए। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल किसी की तरफ से भी शिकायत नहीं आई है।