पटौदी में 22 जून और रेवाड़ी में 29 जून को कार्यक्रम होगा आयोजित
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के बैनर तले होगा सम्मान समारोह का आयोजन
एसपीएसएच पटौदी के अध्यक्ष नरेश शर्मा के ऑफिस पर हुई अहम बैठक
सम्पादक सतबीर भारद्वाज श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा में हुए शामिल
चड़ीगढ़, गुरुग्राम, सिरसा, झज्जर व अन्य जिलों में जल्द होगा विस्तार
पानीपत में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में सैकड़ों पत्रकार लेंगे संघ की सदस्यता
फतह सिंह उजाला
पटौदी / फरुखनगर । आइएसओ सर्टिफाइड
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला इकाइयों पटौदी व रेवाड़ी के द्वारा आगामी रविवार 22 जून व 29 जून को प्रदेशभर के पत्रकारों के सम्मान में क़लमश्री अवार्ड व पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार की जानकारी श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर इंदु बंसल की सहमति पर संघ के प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल के द्वारा दी गई श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन बंसल श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पटोदी के अध्यक्ष नरेश शर्मा के फरुखनगर कार्यालय पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए यह बात बताई गई
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल के हवाले से नवीन बंसल ने बताया कि आगामी रविवार 22 जून को संघ की पटौदी जिला इकाई द्वारा पत्रकारों के सम्मान में क़लम श्री अवार्ड समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर से पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पत्रकारों को क़लम श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। डॉ बंसल के मुताबिक पटौदी में आयोजित होने वाले इन प्रदेश स्तरीय क़लम श्री अवार्ड समारोह के आयोजक संघ की पटौदी इकाई होगी व संयोजक पटौदी इकाई के जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा व जिला महासचिव फतह सिंह उजाला होंगे।
डॉ बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा (Shramjeevi Patrakar Sangh Haryana)पत्रकारों के हितों की रक्षा व सम्मान के लिये वचनबद्ध है पत्रकार सम्मान समारोह की इसी कड़ी में जून महीने में ही संघ की रेवाड़ी जिला इकाई द्वारा रविवार 29 जून को रेवाड़ी में प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा इस सम्मान समारोह में भी उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले प्रदेशभर से सैकड़ों पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। डॉ बंसल ने बताया कि इस सम्मान समारोह का आयोजक संघ की रेवाड़ी जिला इकाई होगी व समारोह के संयोजक रेवाड़ी जिला अध्यक्ष धनेश विद्यार्थी व जिला संरक्षक जगदीश यादव होंगे।
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा जिला कार्यकारणी गठन के क्रम में रविवार 6 जुलाई को सिरसा व 13 जुलाई को चंडीगढ़ यूटी की कार्यकारिणीयों का गठन नियुक्ति व घोषणा कर दी जाएगी। डॉ बंसल ने कहा कि साथ ही बहुत जल्द हरियाणा के बचे हुए अन्य जिलों में श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला इकाइयों का गठन भी कर दिया जाएगा।
वरिष्ठ सम्पादक सतबीर भारद्वाज को संघ में शामिल कर गुरुग्राम जिला इकाई के गठन के लिये अधिकृत किया गया है। सतबीर भारद्वाज संघ की गुरुग्राम जिला इकाई के मुख्य सलाहकार वरिष्ठ सम्पादक ऋषि प्रकाश कौशिक व जिला संरक्षक अशोक गर्ग के सहयोग से जल्द ही गुरुग्राम जिला इकाई का गठन कर संघ को सूचित करेंगे व जल्द ही गुरुग्राम में पत्रकारों की एक अहम बैठक का आयोजन करेंगे।
डॉ बंसल ने कहा कि इस बैठक में गुरुग्राम जिला इकाई की नियुक्ति व घोषणा की जाएगी। डॉ बंसल ने कहा कि दिन प्रतिदिन श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का कारवां और पत्रकारों का विश्वास भी बढ़ रहा है । जिला कार्यकारिणीयों के गठन के साथ-साथ संघ द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत संघ के प्रदेश सचिव मुकेश भोगल द्वारा पानीपत में आगामी रविवार 15 जून को सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से सैकड़ों पत्रकार संघ की सदस्यता ग्रहण करेंगे। डॉ बंसल ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा का सदस्यता शुल्क केवल 10/- रुपये है जो हरियाणा ही नही पूरे भारतवर्ष में एक मिसाल है।
Add A Comment